उड़ीसा..बॉलीवुड के किंग खान ‘शाहरुख’ इन दिनों अपनी फिल्म ज़ीरो को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. कुछ दिनों पहले शाहरुख ने अपने जन्मदिन के मौके पर मुम्बई में इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज किया था. फ़िल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान फ़िल्म की दो हेरोइन कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी मौजूद रही.. फ़िल्म के ट्रेलर को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया. इसके अलावा अभी हाल ही में इस फ़िल्म का पहला गाना ‘मेरा नाम तू’ रिलीज किया गया है.. और अभी हाल ही में शाहरुख को एक धमकी भी मिली है. खबरों के मुताबिक शाहरुख को उड़ीसा के एक संगठन ने धमकी दी है…
कलिंग सेना नाम के संगठन ने धमकी है और कहा है कि अगर अभिनेता शाहरुख खान अगले सप्ताह 2018 पुरुष हॉकी विश्व कप समारोह वाले कार्यक्रम में आते हैं. तो उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे और स्याही भी फेंकी जाएगी. बताया जा रहा है कि वहां के लोगों ने ऐसा इसलिए कहा है. दरसल वहां स्थाई लोगों का मानना है कि शाहरुख की 17 साल पहले रिलीज हुई फ़िल्म अशोका ने ओडीशा और यहां के लोगों का अपमान किया था. इसलिए अब इन लोगों ने शाहरुख को धमकी दी है. हालांकि अभी इस मामले में शाहरुख की तरफ से क्या कदम उठाया गया है. इसकी कोई जानकारी नहीं है…