बीजापुर .जिले मे बहने वाली इंद्रावती नदी मे नाव पलटने से एक बच्चे ,तीन महिलाओं समेत चार लोग पानी के तेज बहाव मे बह गए थे. जिसके बाद 55 घंटे चले राहत बचाव कार्य के बाद नदी मे बही एक महिला का शव SDRF के जवानों ने बरामद कर लिया है. लेकिन बच्चे समेत दो अन्य महिलाएं अभी तक नहीं मिल सकीं हैं. जिस महिला, का शव बरामद किया गया है उनका नाम वेको कुमली है. फिलहास SDRF के जवानों द्वारा रेस्क्यू आपरेशन अभी भी जारी है.
कैसे हुई थी दुर्घटना
बीते शनिवार 8 सितंबर को जिले के भैरमगढ़ तहसील के चतुआ घाट मे उफनती इंद्रावती नदी पार करते समय नाव पलटने से 1 साल का मानु अट्टामी,16 वर्षीय सोढ़ी कमली, 22 वर्षीय वेको राजमती और 21 वर्षीय वेको कुमली नाव पलटने के कारण पानी के तेज बहाव मे बह गए थे. घटना उस दौरान घटी थी. जब 13 ग्रामीण नाव से उफनती इंद्रावती नदी पार कर रहे थे. जिसमे नाव पलटने की घटना मे 9 ग्रामीण तो सुरक्षित किनारे पहुंच गए थे. लेकिन नाव मे सवार य 4 महिला समेत एक बच्चा पानी मे बह गए थे.