बलरामपुर..(राजपुर: पूरन देवांगन)देश मे पेट्रोल व डीजल की बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस द्वारा भारत बंद के आह्वान पर नगर में मिला जुला असर रहा।इस तारतम्य में नगर के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नगर बंद के आह्वान पर सुबह से ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सामरी विधायक डॉ प्रीतम राम के नेतृत्व में नगर बंद कराया गया.
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नगर में घूम घूम कर पेट्रोल पंप से लेकर महुआपारा तक सभी दुकानों को बंद करने दुकानदारों से आग्रह किया।इस दौरान नगर की सभी दुकाने दोपहर तक बंद रही।नगर
बंद कराने के पश्चात स्थानीय गांधी चौक में आम सभा की गई जहाँ मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क पर टायर जला विरोधप्रदर्शन किया गया।बंद कराने के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, जिला महामंत्री संतोष सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, डॉ बी एन द्विवेदी, सुनील सिंह, राजीव गुप्ता, लालसाय मिंज, सुरेश सोनी, पूरन जायसवाल, रामनारायम जायसवाल, सुनील भगत, कैलाश भगत, मनोज अग्रवाल, विशाल अम्बष्ट, प्रमोद ठाकुर, आफ़ताब आलम, विद्यानंद दुबे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष नीरज तिवारी, स्वतंत्र राजा मिश्रा, राहुल गुप्ता, संतोष दास, सरजू लकड़ा, बबन राम, रवि सोनी, लुकेश पोयाम, संदीप रवि, धर्मेन्द्र ठाकुर, संजय सोनी, संजीव गुप्ता सहित काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।बंद के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने राजपुर थाना प्रभारी रूपक शर्मा सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे..
बन्द के दौरान हुई नोकझोक:-राष्ट्रव्यापी बन्द के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों से दुकान बंद करने को लेकर हल्की नोकझोक भी दिखाई दी।दुकानदारों द्वारा दुकान नही बन्द करने पर सामरी विधायक डॉ प्रीतम राम सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाना के सामने सड़क पर धरने में बैठ गए।जिसके पश्चात केंन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे एवं सड़को पर आने जाने वाले वाहनो को रोक दिया।सड़को पर वाहनों के जाम लगने पर मौके पर उपस्थित नगर निरीक्षक रूपक शर्मा ने कार्यकर्ताओं को बहुत समझने की कोशिश की परंतु जब तक दुकाने बंद नही हो गई तब तक कांग्रेसी धरने पर बैठे रहे.