रायपुर. एक तस्वीर एक हजार शब्द कहती है.. और ऐसी ही तस्वीर ने लोगों के जहन मे कई सवाल खडे कर दिए हैं. दरअसल यूपीएससी की कठिन परीक्षा पास कर आईएएस बने ओ.पी.चौधरी अब राजनीति की परीक्षा देने के लिए भाजपा की पाठशाला मे शामिल हो चुके हैं.. इधर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिलकर भाजपा की सदस्यता लेने वाले रायपुर के पूर्व कलेक्टर ओ.पी.चौधरी आज अपने गृह खरसिया पहुंचे. पूरे लाव लश्कर और भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ जैसे ही श्री चौधरी ने खरसिया की भूमि मे पहुंचे.. वैसे ही वो खरसिया की जमीन पर माथा टेक दिए.. उनकी इस क्रिया को देखकर एकतरफ जहां उनके साथ खडे भाजपा कार्यकर्ता उनके खरसिया प्रेम की चर्चा करने लगे. तो वही विरोधी उनकी इस क्रिया पर प्रतिक्रिया करने लगे हैं.. हालांकि इस माथा टेकने के पीछे कोई भी मंशा हो लेकिन उन्होंने सांसद की चौखट पर माथा टेकने वाले अपने नेता प्रधानमंत्री की
जरूर दिला दी…
मोदी ने भी टेका था माथा..
पहली बार जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद संसद मे प्रवेश कर रहे थे तो उन्होंने 26 मई 2014 को भी इसी तरह चौखट पर माथा टेका था…जिसके बाद शोसल मीडिया पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर तरह -तरह की चर्चाएं हो रही थी..वही अब प्रदेश के पूर्व आईएएस अधिकारी रहे ओपी चौधरी को लेकर भी कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है..तथा अब देखने वाली बात यह होगी की ओपी चौधरी के मत्था टेकने को सियासी जानकर किस नजरिये से देखते है..