जांजगीर-चांपा। जांजगीर में पदस्थ तहसीलदार आमजन व अधिवक्ताओं से किये जा रहे दुव्र्यवहार एवं मनमाने रवैये को लेकर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नरेश शर्मा के नेतृत्व में अधिवक्ता संघ का प्रतिनिधि मण्डल कलेक्टर की अनुपस्थिति में अपर कलेक्टर डीके सिंह से मुलाकात कर जांजगीर तहसीलदार को तत्काल हटाने संबंधी मांग पत्र सौंपा। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि जांजगीर में पदस्थ तहसीलदार के मनमाने रवैये कार्य में लापरवाही, तानाशाही रवैया तथा आमजन अधिवक्ताओं के साथ लगातार दुव्र्यवहार किया जा रहा है, जो निंदनीय है। उक्त तहसीलदार को हटाकर जांच करने की मांग उन्होंने की है। ऐसा न करने पर जिला अधिवक्ता संघ द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के पदाधिकारीगण व अधिवक्तागण भारी संख्या में उपस्थित थे।