कवर्धा: जिले में आगामी विधानसभा चुनाव 2018 की तैयारी के लिए जिला स्तर पर निर्वाचन की प्रत्येक गतिविधयों के लिए नोडल अधिकारी और सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिये गये है। इस संबंध में कलेक्टर अवनीश शरण ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी, माईक्रोआब्जर्वर, जोनल आफिसर, वीडियोग्राफर, व्यय प्रेक्षक के सहायकों, मतदान सामग्री वितरण, वापसी दल, मतगणना दल के प्रशिक्षण व्यवस्था योजनाबद्ध रूप से कराने, प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनर्स की व्यवस्था करने, प्रशिक्षण हेतु स्थल का चयन और मतदान दल अधिकारी-कर्मचारी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुंदन कुमार को नोडल अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी सी.एस.ध्रुव एवं व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री अजय पाठक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
चुनाव के दौरान अवकाश स्वीकृति, आदर्श आचार संहिता से संबंधित आयोग से जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने, निर्वाचन के दौरान प्रतिदिन कानून एवं व्यवस्था की दैनिक प्रतिवेदन आयोग को भेजने एवं निर्वाचन के दौरान जिले में आने वाले अतिरिक्त पुलिस बलों से समन्वय स्थापित करने के लिए अपर कलेक्टर पी.एस. ध्रुव को नोडल अधिकारी और उपपुलिस अधीक्षक कामता प्रसाद दीवान, एसडीएम विपुल गुप्ता, एसडीएम अभिषेक अग्रवाल एवं एसडीएम अनिल कुमार सिदार को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह प्रक्षिकगणों के सत्कार, पेयजल एवं साफ-सफाई, चिकित्सा, स्वीप प्लान, माईक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति, यातायात व्यवस्था, स्ट्रांग रूम की व्यवस्था, डाक मतपत्र, फ्लाईंग स्काट, निर्वाचन सामग्री, मतदाता सूची, मतपत्र व्यवस्था एवं मीडिया प्रबंधन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।