बालोद (जागेश्वर सिन्हा) पुलिस अधीक्षक आई के एले सेला व अतरिक्त पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर के निर्देश पर बालोद क्राइम ब्रांच व डोंडी लोहारा पुलिस ने 18 माह बाद डोंडी लोहारा नगर के दिलीप कुमार भासाली के दो वर्षीय पुत्र के अपहरण के मामले को सुलझाने को सफलता हासिल की है..
पुलिस के मुताबिक ग्राम सम्बलपुर निवासी 26 वर्षीय नीतीश जैन और 27 वर्षीय उसके साथी विक्रम तिवारी को इस अपहरण कांड में गिरफ्तार किया है.. डोंडी लोहारा पुलिस ने उक्त घटना के बाद अपहरण के मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 364,34,धारा अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई थी..इसी बीच पुलिस को अपहरण के मामले में आरोपियों के क्लू मिलने पर पुलिस ने दोनों युवकों को संदेही मानते हुए कड़ाई से पूछताछ की जिस पर पुलिस के समक्ष दोनों युवकों ने उक्त बच्चे की अपहरण करने घटना में शामिल होने की बात कबूल कर ली…
वही पुलिस ने दोनों युवकों की निशानदेही पर से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त कर लिया है..