बलरामपुर छत्तीसगढ़ लघु वेतन चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ पंजीयन क्रमांक 6472 द्वारा जिला शाखा बलरामपुर रामानुजगंज के लिए जिला अध्यक्ष के चुनाव हेतु श्री कामता प्रसाद साहू (छत्तीसगढ़ मीडिया प्रभारी) को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया था। श्री साहू जी के द्वारा निर्धारित प्रक्रिया अनुसार दिनांक 9 जून को जिला अध्यक्ष पद पर चुनाव हेतु बलरामपुर में नामांकन भरवाया गया। इसमें कुल दो उम्मीदवारों श्री शम्भू प्रसाद गुप्ता (भृत्य, मा. शाला मितगई) एवं श्री राजकुमार राम (भृत्य, तहसील रामानुजगंज) ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया। परीक्षण के दौरान श्री राजकुमार राम का नामांकन पत्र त्रुटिपूर्ण होने के कारण निर्वाचन अधिकारी के द्वारा निरस्त किया गया। इस प्रकार श्री शंभू प्रसाद गुप्ता को निर्विरोध जिला अध्यक्ष घोषित किया गया।
शम्भू प्रसाद गुप्ता ने घोषणा किया कि चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों का शोषण अपने चरम पर है। अन्याय और शोषण के विरुद्ध लड़ाई उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के हितों की रक्षा करना ही एकमात्र उद्देश्य रहेगा।
श्री शम्भू प्रसाद गुप्ता के जिलाध्यक्ष बनने से समर्थकों में हर्ष व्याप्त है। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान संघ के संभागीय अध्यक्ष सरगुजा श्रीमती रीता कुर्रे, जिला सचिव मुंगेली श्री श्रवण साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री उदय नाथ पुरी, श्री उमेश तिवारी, श्री पंचम कुशवाहा, श्री राजकुमार, श्री लालमोहन कश्यप, श्री बेलाल अंसारी, श्री राजेश गुप्ता, श्री जयप्रकाश पाण्डेय, श्री राकेश सिंह, श्री दीपक गुप्ता, श्री मुकेश यादव, श्री बच्चू सिंह, सुनीता कुशवाहा, रिंकी मंडल, प्रियम सिंह, रानी सोनी सहित भारी संख्या में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
सभी ने हर्षघोष किया एवं गुलाल लगाकर नव नियुक्त जिलाध्यक्ष को बधाई दिया।