मुख्य सचिव से राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के अध्ययन दल ने सौजन्य मुलाकात की

रायपुर, 28 जनवरी 2014

 

प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव श्री सुनिल कुमार से यहां नया रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय नई दिल्ली के अध्ययन दल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने शासकीय योजनाओं के तहत छत्तीसगढ़ में हो रहे विकास कार्यों के बारे में दल के सदस्यों को जानकारी दी। पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री डी.एस. मिश्रा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव श्री एम.के. राउत, महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव श्री सुब्रत साहू, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के सचिव श्री मनोज पिंगुआ, राजस्व विभाग के सचिव श्री के.आर. पिस्दा, गृह विभाग के ओ.एस.डी. श्री ए.एन. उपाध्याय और राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के अध्ययन दल के मेजर जनरल पी.के. मलिक, श्री नवीन कुमार, आई.टी.एस. एयर कॉमडोर एस प्रभाकर, ब्रिगेडियर श्री संदीप महाजन, कॉमडोर श्री अनिल जोसे जोसफ,  कॉलनेल विलियम डॉगल्स हाल यू.एस.ए. ब्रिगेडियर श्री एम.वी एस कुमार, एयर कॉमडोर बी. चन्द्रशेखर, ब्रिगेडियर अनिल पुरी, ब्रिगेडियर संदीप सिंह, श्री अरूण श्रीवास्तव, ब्रिगेडियर श्री पी.एस. बेहल, ब्रिगेडियर श्री संजय गुप्ता, ब्रिगेडियर जनरल श्री देब कुमार सुबेदी (नेपाल) और ब्रिगेडियर जनरल मबाजी अब्दुल मसुया (तनजानिया) उपस्थित थे।