
अम्बिकापुर शहर में ठगी करने वाले तीन आरोपियों को कोतवाली व क्राइम ब्रांच की टीम ने मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से पकड़ कर लाने में सफलता हासिल की है। ये ठग इनाम जीतने के नाम पर लोगो से ऑनलाइन ठगी करते थे..
वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कृष्ण साहू ने बताया की दिनांक 16 फरवरी 2018 को कुलदीप राजवाड़े पिता शिव प्रसाद राजवाड़े निवासी मेंड्रा कला चौकी मणिपुर ने शिकायत दर्ज कराई थी, की उसके मोबाइल पर आइडिया कंपनी की ओर से फोन आया था की आप 3 लाख नगद और पल्सर गाड़ी जीत गए है , और उसके मोबाइल में मैसेज प्राप्त हुआ। इसके बाद प्रार्थी से 500 रुपये का रीचार्ज एक अन्य नंबर में कराने को कहा गया। फिर बोले की इनकम टैक्स और फील्डिंग चार्ज हमारे खाते में 95600 रुपये जमा करो। ईनाम के लालच में प्रार्थी ने पैसे जमा करा दिए। लेकिन इसके बाद उन्हें जब ईनाम की रकम नही मिली तब जाकर पुलिस में शिकायत की गई। जिसके बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू की और सरगुजा आईजी हिमांशु गुप्ता व एसपी सदानंद कुमार के निर्देशन में नगरपुलिस अधीक्षक आर एन यादव के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच ,कोतवाली व साइबर सेल की टीम ने यह सफलता हासिल की है…