गौरतलब है कि नगर में इन दिनों चोर-उचक्के एवं लूटपाट करने वालो का गिरोह काफी सक्रिय है जो रोज नई-नई घटना को अंजाम दे रहे है।खासकर साप्ताहिक बाजार के दिन ये गैंग कुछ ज्यादा सक्रिय हो जाता है और लोगो की गाढ़ी मेहनत की कमाई बड़ी सफाई से पलक झपकते उड़ा ले जाता है।ये गिरोह अपने कारनामो को इतनी सफाई से अंजाम देते है कि लोगो को भनक भी नही लगती है और उनका पर्स,मोबाईल,गले से सोने की चैन गायब हो जाता है इतना ही नही ये गिरोह पर्स गायब करने के बाद उसमे रखा रकम निकाल पर्स को वही बाजार के अंदर फेक कर चले जाते है।पीड़ित अपने साथ हुई घटना की जानकारी थाने को देते है किंतु आज तक पुलिस एक भी मामले के आरोपीयो को नही पकड़ पाई।इसके अलावा नगर में झपट्टामार गिरोह का कहर लोगो पर अलग बरस रहा है।नाम न छापने की शर्त पर आदर्शनगर निवासी एक महिला ने बताया कि बुधवार को वो बाजार से सामान लेकर शाम 6 बजे करीब अपनी सायकल से घर वापस आ रही थी और पर्स सहित अपना सामान सायकल के सामने डिक्की में रखी थी।इसी दौरान जिला सहकारी बैंक के सामने बाइक सवार युवक आये और झपट्टा मारकर डिक्की में रखा पर्स ले भागे।उस पर्स में नगदी के अलावा आधारकार्ड एवं अन्य कागजात थे।वो पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत थी इसलिये उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज नही कराया।अब मंगलवार शाम को गति घटना पर ही नजर डाले तो शाम ढलते ही जिस अंदाज में लुटेरों ने सर्राफा व्यवसायी के साथ लूट की घटना को अंजाम देना चाहा वो कहि न कही पुलिस की कमजोरी का ही परिणाम है।अलग बात है कि सर्राफा व्यवसायी की सूझबूझ के कारण वो अपने मकसद में कामयाब नही हो सके।नगर में हुई इस तरह लूट की पहली घटना अपने आप मे लोगो के लिये एक चिंता का विषय बन गई है लोगो के अंदर अपने जानमाल को लेकर असुरक्षा की भावना घर करने लगी है।इस घटना से लीगो में भयमिश्रित वातावरण निर्मित होने के साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिये है।
पुलिस पर साँठगाँठ का आरोप:-नगर में एक महीने के अंदर लूटपाट,उठाईगिरी की बढ़ती घटना से पुलिस के ऊपर उँगलिया उठने लगी है।कभी पुलिस के मुखबिर रहे शख्स ने बताया कि वर्षो से यहाँ जमे पुलिस के अलावा स्थानांतरण के बाद भी जमे बैठे पुलिस के ऐसे लोगो से करीबी संबंध होते है।ये सभी घटना उनकी जानकारी में होता है जिसके बदले उन्हें हिस्सा दिया जाता है।यही वजह है कि खुलेआम उठाईगिरी और पॉकेटमारी की घटना घटित होने के बाद भी वो पुलिस की पकड़ में नही आते जबकि पुलिस को सारा कुछ पता होता है।
इस संबंध में थाना प्रभारी ए टोप्पो ने बताया कि पुलिस मंगलवार को हुये लूटपाट की घटना के वारे में पत्तासजी कर रही है।आसपास के क्षेत्र में सफेद रंग की अपाचे बाइक वालो की जानकारी इकठ्ठी की जा रही है।रही बात चोर उचक्कों द्वारा उठाईगिरी की तो साप्ताहिक बाजार के दिन इनपर नजर रखने पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है…