राजपुर (पूरन देवांगन ) गुरुवार को भोर में आई तेज आंधी व बारिश ने क्षेत्र में जमकर कहर बरसाई है।एक ओर जहां बारिश से लोग गर्मी में राहत महसूस कर रहे हैं तो वही दूसरी ओर किसानों को अपने गेंहू के फसल को भारी नुकसान की चिंता सता रही है।भोर में आई तेज आंधी व बारिश में जहाँ कई पेड़ धरासाई हो गई वही विधुत व्यवस्था भी पूरी तरह चरमरा गई।
गुरुवार की सुबह करीब 4:30 बजे जब लोग गहरी नींद में थे तब प्रकृति ने क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई।तेज हवाओं से बड़े बड़े पेड़ धरासाई हो गया।तेज आंधी से राजपुर कुसमी मार्ग में लडुआ में एक बड़े आम का पेड़ सड़क पर गिर जाने से लगभग 6 घंटे तक यातायात बाधित रहा।कुसमी आने जाने वाले वाहन कोटागहना से झींगों को जोड़ने वाले रास्ते से होकर अपनी गंतव्य तक रवाना हुई।वही नगर के महुआपारा में वन विभाग कार्यालय परिसर में लगी गुलमोहर के पेड़ धरासाई होने से विभाग के बाउंड्री वाल का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।सुबह चली तेज हवा से नगर सहित आसपास के गांवों की विधुत व्यवस्था पूरी तरह ठप्प पड़ गई।नगर में करीब 6 घंटे तक विधुत व्यवस्था बाधित रही।नगर में लंबे समय तक विधुत ठप्प होने से लोगो के सामने पानी की समस्या खड़ी हो गई। विभाग काफी मशक्कत के बाद दोपहर तक बिजली चालू कर पाई तब जाकर लोगो ने राहत की सांस ली।वही खबर लिखे जाने तक कई गांवों में ब्लैक आउट जैसी स्थिति निर्मित रही।दर्जनो गांवो की विधुत व्यवस्था ठप्प हो गई है।