रायपुर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कवर्धा एवं तखतपुर में बच्चियों के साथ हुयी दुष्कर्म एवं उनकी हत्या की घटना की कड़ी निंदा करते हुए इस घटना के लिए राज्य की लचर कानून व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि उन्नाव और कठुवा जैसी घटनाएं छत्तीसगढ़ में भी घट रही है जिसको रोकने में राज्य की रमन सरकार नकारा हो चुकी है। पूरे देश में जहां-जहां भाजपा की सरकार है उन राज्यों में महिलाओं एवं बच्चियों के साथ अनाचार की घटना लगातार हो रही है। छत्तीसगढ़ में भी महिलाओं और बच्चियों को सुरक्षा देने में यहां की सरकार फेल है। छत्तीसगढ़ के झलियामारी और आमामुड़ा बालिका आश्रम में हुयी सामुहिक अनाचार, मीना खल्खो, मड़कम हिड़में, पेद्दागेलुर, सारकेगुड़ा जैसी घटनाओं के बाद भी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर रमन सरकार सजग नहीं हुयी है।