सांसद निधि के पुराने कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कराएं- डॉ. अनंत
अनुपस्थित जनपद पंचायतों के सीईओ को कारण बताओ नोटिस
अम्बिकापुर / सरगुजा संभाग के कमिश्नर डॉ. बी.एस. अनंत ने सांसद निधि स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की संभागीय समीक्षा करते हुए पुराने कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने कहा है। उन्होंने मार्च 2014 तक वर्ष 2011-12 के लम्बित कार्यों को पूर्ण करने की सख्त हिदायत दी है। कमिश्नर कार्यालय में आज आयोजित इस बैठक में जिलेवार, जनपद एवं एजेंसीवार विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में सरगुजा, बलरामपुर और कोरिया जिले के जनपद पंचायतों के अनुपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश कमिश्नर ने दिए हैं।
बैठक में कमिश्नर ने सभी निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया है कि वे सांसद मद के कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें। सांसद द्वारा अनुसंशित कार्य जन आवश्यकताओं मांग के अनुरूप होते हैं। उन्होंने स्वीकृत कार्यों को वेबसाईट पर तत्काल अपलोड करने कहा है। बैठक में कमिश्नर ने जिलेवार लोकसभा सांसद और राज्य सभा सांसद मद से स्वीकृत कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में विभिन्न जिलों के जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारियांे ने बताया कि अधिकांश कार्य जनपद पंचायतों के पास लम्बित हैं। इस कमिश्नर ने जनपदवार प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले सरगुजा, बलरामपुर और कोरिया जिले के जनपद पंचायतों के सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में डिप्टी कमिश्नर श्री सुधाकर खलखो, अपर कलेक्टर कोरिया श्री ए. लकड़ा, सभी जिलों के जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी, नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और अन्य संबंधित निर्माण एजेंसी के अधिकारी उपस्थित थे।
गुणवत्तामूलक जन सुविधाएं उपलब्ध कराएं नगरीय निकाय -डॉ. अनंत
कमिश्नर ने ली नगरीय निकाय के अधिकारियों की बैठक
अम्बिकापुर/ सरगुजा संभाग के कमिश्नर डॉ. बी.एस. अनंत ने कहा है कि नगरीय निकायों को अपने नागरिकों के लिए पेयजल, विद्युत व्यवस्था, साफ-सफाई सहित विभिन्न विकास कार्य गुणवत्तामूलक समय पर उपलब्ध कराए जाने चाहिए। उन्होंने नगरीय क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति, साफ-सफाई, स्वच्छता, विद्युत व्यवस्था, गंदे पानी की निकासी जैसे बुनियादी कार्यों के साथ मध्यान्ह भोजन और आंगनबाड़ी संचालन व्यवस्था पर भी अधिकारियों को विशेष ध्यान कहा है। उन्होंने संभागीय मुख्यालय अम्बिकापुर में विभिन्न तालाबों का बेहतर सौंदर्यीकरण करने के निर्देश आयुक्त नगर निगम को दिए हैं। कमिश्नर ने आज अपने कार्यालयीन सभाकक्ष में संभाग के सभी नगरीय निकाय के अधिकारियों की बैठक लेकर उक्त निर्देश दिए।
कमिश्नर डॉ. अनंत ने आज कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में नगरीय निकाय की समीक्षा बैठक में मध्यान्ह भोजन, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य, राज्य प्रवर्तित योजना एवं पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष योजना की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने सामुदायिक भवन, मुक्तिधाम, हाट-बाजार, बस स्टैण्ड एवं सांस्कृतिक भवन के निर्माण की प्रगति की जानकारी ली तथा सभी अधूरे कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
डॉ. अनंत ने सभी नगरीय निकाय के अधिकारियों को उनके क्षेत्र के स्कूलों में संचालित मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि 1 जनवरी से राज्य शासन की मंशानुरूप महिला स्व सहायता समूहों को मध्यान्ह भोजन का संचालन जिम्मा सौंप दिया गया है। खाद्या सुरक्षा कानून के तहत बन रहे राशनकार्डो का शत्-प्रतिशत वितरण समय पर करने के निर्देश दिए हैं। राजस्व वसूली के लिए कमिश्नर ने कैम्प लगाने और बकाया सहित चालू वसूली में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। मनेन्द्रगढ़, कुसमी में पेयजल से संबंधित समस्या और जरही में बस स्टैण्ड के लिए भूमि की समस्या के समाधान के लिए कमिश्नर ने अपने स्तर से उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बैठक में अधिकारियों ने करों की वसूली के संबंध में भी जानकारी दी। अधिकारियों ने राज्य प्रवर्तित एवं केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं के तहत निर्माणाधीन और पूर्ण कार्यों की जानकारी दी। बैठक में डिप्टी कमिश्नर श्री ए.पी. साण्डिल्य, आयुक्त नगर निगम अम्बिकापुर श्री ए.के हलदार, अभियन्ता श्री सुनील सिंह सहित संभाग के सभी पांचों जिलों के नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अभियन्ता एवं सब इंजीनियर उपस्थित थे।
नजूल भूमि अन्तरण पूर्व अनापत्ति प्रमाण पत्र अनिवार्य नहीं
अम्बिकापुर / सरगुजा कलेक्टर श्री आर. प्रसन्ना ने बताया है कि वर्तमान परिस्थिति में नजूल भूमि के अन्तरण एवं हस्तान्तरण के पूर्व नजूल अधिकारी का अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया जाना आवश्यक प्रतीत नहीं होता है। अतएव प्रशासनिक व्यवस्था के तहत 15 फरवरी 1999 को जारी आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।
संभाग स्तरीय विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक स्थगित
अम्बिकापुर / सरगुजा संभाग के उपायुक्त श्री सुधाकर खलखो ने बताया है कि 23 जनवरी को कमिश्नर कार्यालय में आयोजित खनिज, आबकारी, परिवहन, वाणिज्य कर, पंजीयन तथा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास आदि विभागों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।
जनगणना 2011 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी होंगे सम्मानित
अम्बिकापुर/ जनगणना 2011 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 26 जनवरी को आयोजित मुख्य समारोह में जनगणना पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। अपर कलेक्टर श्री गोपाल जंघेल ने बताया है कि जनगणना 2011 में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिले के 21 अधिकारी एवं कर्मचारी को रजत एवं कांस्य पदक प्रदान किया जाएगा। इनमें 13 को रजत एवं 8 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कांस्य पदक प्रदान किया जाएगा।
जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार रजक पदक प्रदान किए जाने वाले प्रगणकों में अम्बिकापुर विकासखण्ड के माध्यमिक शाला कलगमा के शिक्षाकर्मी वर्ग 2 श्री नन्दलाल राजवाड़े, लखनपुर विकासखण्ड के मा.शा. जमगंवा के शिक्षा कर्मी वर्ग 2 श्री प्रमोद कुमार, उदयपुर विकासखण्ड के प्रा.शा केशवगांवा के प्रधानपाठक श्री देवनारायण यादव, लुण्ड्रा विकासखण्ड के उमावि जोरी के शिक्षाकर्मी वर्ग 1 श्री अरूण कुमार सिंह, सीतापुर विकासखण्ड के मा.शा गुतुरमा के शिक्षाकर्मी वर्ग 2 श्री राकेश गुप्ता, बतौली विकासखण्ड के माशा कुडकेला के शिक्षाकर्मी वर्ग 2 श्री ओम प्रकाश शर्मा, मैनपाट विकासखण्ड के माशा करम्हा के शिक्षाकर्मी वर्ग 2 श्री अशोक मिंज, नगर निगम अम्बिकापुर के शाउमावि के उच्च श्रेणी शिक्षक श्री राम प्रताप सिंह, नगर पंचायत सीतापुर के सहायक राजस्व निरीक्षक श्री गिरवर दास पर्यवेक्षक कार्य के लिए शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानपाठक श्री अशोक भट्टाचार्य, अतिरिक्त एवं सहायक चार्ज अधिकारी नगर पालिक निगम अम्बिकापुर के सहायक राजस्व निरीक्षक श्री अब्दुल हमीद एवं अनुविविभागीय अधिकारी, अतिरिक्त एवं सहायक जिला एवं नगर जनगणना अधिकारी के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री जे.आर. भगत को पदक देकर सम्मानित किया जाएगा।
कांस्य पदक प्रदान किए जाने वाले चार्ज अधिकारी बतौली तहसीलदार श्री बालेश्वर राम तथा प्रगणकों में अम्बिकापुर विकासखण्ड के प्राथमिक शाला ससकालो के शिक्षाकर्मी वर्ग 3 श्री अनिल कुमार सिंह, लखनपुर विकासखण्ड के प्राशा माझापारा के शि.क.वर्ग 3 श्री जितेन्द्रपाल सिंह, उदयपुर विकासखण्ड के मा.शा. सलका के सहायक शिक्षक श्री ठाकुर सिंह, लुण्ड्रा विकासखण्ड के मा.शा. बांसा के शि.क.वर्ग 2 श्री अशोक कुमार वर्मा, सीतापुर विकासखण्ड के प्रा.शा. राधापुर के शि.क.वर्ग 3 श्री राजेश्वर दास, बतौली विकासखण्ड के मा.शा. सलका के शिक्षाकर्मी वर्ग 3 श्री प्रवीण कुमार, मैनपाट विकासखण्ड के प्रा.शा. बिसरपानी के शिक्षकर्मी वर्ग 3 श्री संतोष कुमार यादव शामिल हैं।
एकीकृत कार्य योजना
नगर सैनिक शारीरिक दक्षता में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिखित परीक्षा तैयारी
कोचिंग हेतु 1.43 लाख स्वीकृत
अम्बिकापुर/ कलेक्टर श्री आर. प्रसन्ना द्वारा एकीकृत कार्य योजना के समन्वित कार्य के तहत जनपद पंचायत अम्बिकापुर, बतौली, लुण्ड्रा, सीतापुर, मैनपाट, लखनपुर एवं उदयपुर के नगर सैनिक (होमगार्ड) भर्ती की शारीरिक परीक्षा में उत्तीर्ण 70 अभ्यर्थियों हेतु लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए 8 दिवसीय विशेष कोचिंग के लिए 1 लाख 43 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करते हुए क्रियान्यन एजंेसी का दायित्व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अम्बिकापुर के प्राचार्य को सौंपा गया है।
एकीकृत कार्य योजना
बायो गैस संयत्र स्थापना हेतु 10 लाख स्वीकृत
अम्बिकापुर/ कलेक्टर श्री आर. प्रसन्ना द्वारा एकीकृत कार्य योजना के समन्वित कार्य के तहत जनपद पंचायत अम्बिकापुर, लखनपुर, लुण्ड्रा के ग्राम पंचायत रनपुरकला जमगला, लटोरी, कोरजा एवं कोटगांव को आदर्श बायोगैस ग्राम विकसित करने के लिए प्रत्येक ग्राम में 25 नग बायोगैस संयत्र स्थापित करने हेतु 10 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करते हुए निर्माण एजेंसी का दायित्व क्षेत्रीय कार्यालय क्रेडा अम्बिकापुर के कार्यपालन अभियन्ता को सौंपा गया है।
छत्तीसगढ़ ग्रामीण निर्माण योजना
विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु 38.13 लाख स्वीकृत
अम्बिकापुर/ छत्तीसगढ़ ग्रामीण निर्माण योजना के तहत सूरजपुर एवं बलरामपुर-रामानुजगंज जिलान्तर्गत विभिन्न निर्माण कार्य हेतु 38 लाख 13 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करते हुए निर्माण एजेंसी का दायित्व संबंधित ग्राम पंचायत को सौंपा गया है।
जिला पंचायत कार्यालय से जारी प्रशासकीय स्वीकृति के अनुसार सूरजपुर जिलान्तर्गत जनपद पंचायत सूरजपुर के ग्राम पंचायत रतनपुर में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 4 लाख 85 हजार, जनपद पंचायत प्रतापपुर के ग्राम पंचायत गोविन्दपुर में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 4 लाख 85 हजार एवं निर्मला घाट निर्माण हेतु 1 लाख 83 हजार रूपए तथा बलरामपुर-रामानुजगंज जिलान्तर्गत जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत झारा के स्कूल रोड में सी.सी. रोड निर्माण हेतु 4 लाख 80 हजार, मितगई पंचायत में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 4 लाख 85 हजार, चैनपुर पंचायत में सी.सी. रोड निर्माण हेतु 4 लाख 80 हजार रूपए, विजयनगर मंे मुक्तिधाम निर्माण हेतु 2 लाख 65 हजार, पंचावल पंचायत में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 4 लाख 65 हजार तथा सूरन्दरपुर पंचायत में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 4 लाख 85 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।