अंबिकापुर आज गुरुवार की दोपहर धौरपुर थाना क्षेत्र के हसुली गाँव में सड़क दुर्घटना में दो लोगो की मौत हो गई है और तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए है.. घटना में घायलों को इलाज के लिये अंबिकापुर मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया है.. दरअसल अंबिकापुर से झारखंड जाने वाले मुख्य मार्ग के किनारे बसे हसुली गाँव में बने यात्री प्रतीक्षालय के पास कुछ लोग खड़े हुए थे तभी अंबिकापुर की ओर से जा रहे ट्रक की चपेट में आने से दो लोगो की मौत हो गई वही तीन अन्य लोग जख्मी हुए है.. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल ने घटना स्थल से शव को पीएम हेतु रवाना किया और घायलों को इलाज के लिए भेजा.. थाना प्रभारी के मुताबिक यात्री प्रतीक्षालय के सामने बने ब्रेकर में ट्रक अनियंत्रित हो गया और यात्री प्रतीक्षालय के पास खड़े यात्रियों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ है.. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है..
हादसे के चंद मिनटों में पहुँचे धीरज ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन..
हँसुली के पास आज हुए दर्दनाक सड़क हादसे के चंद मिनटों बाद घटनास्थल से गुजर रहे,बलरामपुर जिला पंचायत के सदस्य धीरज सिंहदेव ने हादसे में घायल लोगो की मदद की,इतना ही नही उन्होंने घटना की जानकारी सरगुजा एसपी सदानंद कुमार को दी,इसके अलावा ट्रक के पहिये नीचे दबे युवकों के शवों को निकालने अपने सहयोगियों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में भी जुट गए।
प्रत्यक्षदर्शियों कि माने तो ट्रक में इमारती लकड़ी लोड थी,और ट्रक का नम्बर भी स्पष्ट तौर पर दिखाई नही दे रहा था।