राज्य स्तरीय को-आर्डिनेशन-कम इन्पावर्ड कमेटी की बैठक में मुख्य सचिव के निर्देश
रायपुर, 21 जनवरी 2014
मुख्य सचिव श्री सुनिल कुमार ने एस.ई.सी.एल. के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र की सड़कों की समय-समय पर मरम्मत कराते रहें, जिससे आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगे। मुख्य सचिव श्री सुनिल कुमार ने यह निर्देश आज यहां नया रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में राज्य स्तरीय को-आर्डिनेशन-कम इन्पावर्ड कमेटी की बैठक में दिए।
मुख्य सचिव श्री सुनिल कुमार ने राज्य में रेत, मुरूम एवं गिट्टी की गैर कानूनी खनन पर रोकथाम हेतु गति स्पेशल एन्टीएक्सटार्सन तथा एन्टीमनी लाण्डरीसेल द्वारा की गयी कार्रवाई के बारे में पूछताछ की। साथ ही खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कार्रवाई करने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में जिला स्तरीय टास्फोर्स समिति द्वारा की गयी कार्रवाई की भी समीक्षा की। उन्होंने कलेक्टरों से कहा है कि खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर प्रभावी रोक लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई करें और इसका प्रचार-प्रसार भी कराएं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार रेत एवं गिट्टी खदानों के लिए जिलेवार माइनिंग प्लान तैयार कराने के भी निर्देश दिए।
बैठक में खनिज विभाग के सचिव श्री एम.के. त्यागी ने बताया कि सरकारी निर्माण कार्यो के लिए गिट्टी खदान हेतु जिलों में कार्यपालन अभियंता के नाम पर पट्टा दिया जा सकता है। बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त श्री डी.एस. मिश्रा, अपर मुख्य सचिव गृह, जेल एवं परिवहन श्री एन.के. असवाल, आवास एवं पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव श्री एन. बैजेन्द्र कुमार, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव श्री एम.के. राउत, वन विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमिताभ जैन, वाणिज्यिक कर (आबकारी एवं पंजीयन) विभाग के सचिव श्री आर.एस. विश्वकर्मा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।