अम्बिकापुर बनारस रोड में घाट पेंडारी में एक हाइवा के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसके ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई। उसकी लाश केबिन में फस गई है। लाश बाहर से नही दिखाई दे रही है।
गुरुवार को सुबह 10 बजे के करीब बरियों क्रेसर प्लांट से जीरा गिट्टी लोडकर हाइवा लिलोटी जा रहा था, कि तभी घाट पेंडारी में हाइवा का स्टेयरिंग फेल हो गया। और गाड़ी रोड किनारे दीवार से टकरा गई। हाइवा चालक पप्पू अंसारी की लाश चार घंटे तक केबिन में ही फसी हुई है।
बता दे कि पिछले दो साल से घाट पेंडारी के अंधे मोड़ को काटकर सीधा रोड़ बनाया जा रहा है लेकिन धीमे गति काम के कारण हर महीने यहाँ हादसे हो रहे हैं। इस घाट में हर साल कम से कम 10 से 15 लोगों की मौत हो जाती है। जानकारी के अनुसार मृतक की हालही में कुछ महीने पहले शादी हुई थी.. लेकिन सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो चुकी है और लगभग 4 घंटे से लाश फंसी हुई है.. हालाकी पुलिस टीम मौके पर पहुच चुकी है लेकिन संसाधन के आभाव में पुलिस भी अब तक लाश को नहीं निकाल सकी है.. अंबिकापुर से क्रेन मंगाई गई है जिससे मृतक के शव को निकाला जा सकेगा.