सूरजपुर आयुष जायसवाल- पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज हिमांशु गुप्ता के मार्गदर्षन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर डी.आर.आंचला के द्वारा स भी प्रकार के अवैध गतिविधियों एवं नषे के विरूद्ध अभियान चलाने के सख्त निर्देश दिये थे। इसी परिपेक्ष्य में गत् 25 मार्च को स्पेषल पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम उंचडीह रेलवे ओव्हर ब्रिज के पास अवैध नशीली कैप्सूल बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक सूरजपुर डी.आर.आंचला को दी गई। जिस पर उनके द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत के निर्देषन में सीएसपी डी.के.सिंह के मार्गदर्शन में तत्काल स्पेषल पुलिस टीम को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। स्पेशल पुलिस टीम के द्वारा मुखबीर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया जो पूछताछ करने पर अपना नाम राम नारायण केंवट पिता स्व. बुद्वूराम उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम कोचिला केंवटापारा, थाना पटना, जिला कोरिया का रहने वाला बताया जिनके कब्जेे से स्पाॅसमो कैप्सूल 1104 नग नशीली दवाई जिसकी कुल कीमत 6500 रूपये का जप्त किया गया। पकड़े गये आरोपी के विरूद्व थाना सूरजपुर में धारा 21बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायालय में पेश किया गया।
पकड़े गये आरोपी से पूछताछ करने पर वह बताया कि अवैध नशीली कैप्सूल कटनी के एक दुकान से सस्ते दाम पर खरीदकर लाकर जिला कोरिया के छिन्दिया, पटना एवं जिला सूरजपुर के ग्राम उंचडीह के क्षेत्रों में बिक्री करता था। इसके विरूद्व पूर्व में थाना पटना में भी अपराध पंजीबद्व है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर दीपक पासवान, स्पेषल पुलिस टीम प्रभारी सरफराज फिरदौसी, एएसआई सुमेर सिंह, प्रधान आरक्षक बिसुनदेव पैकरा, आरक्षक दिनेश ठाकुर, कृष्णकांत पाण्डेय, सतेन्द्र दुबे, जगत पैंकरा, सीताराम पैंकरा, विकास पटेल, महेन्द्र प्रताप सिंह, श्याम सिंह एवं विलोन बड़ा सक्रिय रहे।