गरियाबन्द कृष्णमोहन– कुमार जिले के मडागाव समाधान शिविर में आज मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह पहुँचे ,उन्होंने शिविर में मौजूद लोगों की समस्याओं के निराकरण के सम्बंध में मौके पर मौजूद अधिकारियों से जानकारी ली तथा मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग के कृषि विस्तार अधिकारी को ग्रामीणों की शिकायतों के बाद निलम्बित करने के निर्देश दे दिए।
कृषि विस्तार अधिकारी पर गिरी गाज..
दरसल गरियाबंद जिले के देवभोग विकास खण्ड के मडागाव में मुख्यमंत्री आज लोक सुराज अभियान के तीसरे चरण में आयोजित हो रहे समाधान शिविर में पहुँचे हुए थे,मुख्यमंत्री के साथ उक्त शिविर में प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे,इस दौरान मुख्यमंत्री ग्रामीणों से चर्चा कर रहे थे,तब देवभोग ब्लाक के कृषि विस्तार अधिकारी पर ग्रामीणों ने अनियमित्ता का आरोप लगाया,वही मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों के आरोपो को गम्भीरता से लेते हुए कृषि विस्तार अधिकारी के निलंबन का फरमान जारी कर दिया,जिसके तत्काल बाद स्थानीय प्रशासन ने कृषि विस्तार अधिकारी को निलंबित कर दिया।
किडनी की बीमारी से ग्रषित परिवारों को सौगात..
इसके अलावा सूबे के डॉक्टर मुखिया ने बहुचर्चित सुपेबेड़ा गाँव मे फैले किडनी की बीमारी से ग्रसित 90 परिवारों के लिए 45 लाख आर्थिक मदद शासन की ओर से दिए जाने का ऐलान किया।