सुकमा (कृष्ण मोहन कुमार) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में एक बार फिर माओवादीयो ने कहर बरपाया है,जिले के किस्टाराम से पलोड़ी सीआरपीएफ कैम्प की एक टीम एन्टी माइन लैंड व्हीकल से जा रही थी,इस दौरान लगभग सैकड़ो की संख्या में पहुचे नक्सलियों ने एंटी लैंडमाइंस व्हीकल पर निशाना साधते हुए आईडी ब्लास्ट कर दिया ,और यह ब्लास्ट इतना तेज था,की एंटी लैंडमाइंस व्हीकल चंद पलो में ही हवा में उछल गया,तथा इस घटना में एंटी लैंडमाइंस में सवार 9 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए।
शहीद जवानों के नाम…
वही इस आईईडी ब्लास्ट की घटना में
सीआरपीएफ 212 बटालियन के एएसआई आर के इस तोमर,आरक्षक अजय कुमार यादव,मनोरंजन लंका,जितेंद्र सिंह,शोभित शर्मा,मनोज सिंह,धर्मेंद्र सिंह,चंद्र एच एस समेत प्रधान आरक्षक लक्ष्मण शहीद हो गए।
मौके पर मौजूद है,बैकअप टीम…
इसके अलावा इस नक्सली घटना में घायल सीआरपीएफ के जवानों को बैकअप टीम के द्वारा किष्टाराम वापिस लाया जा रहा है,इस घटना में घायल जवानों की संख्या इन पंक्तियों के लिखे जाने तक नही मिल पाई है।
केंद्रीय गृहमंत्री ने दी श्रद्धांजलि….
नक्सलियों द्वारा आज की गई आईईडी ब्लास्ट की घटना में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए,केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना की कड़ी निंदा की है,और शहीद जवानों को ट्विटर के माध्यम से श्रद्धांजलि देने का दौर शुरू हो गया है,अबतक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी,प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह,समेत राजनांदगांव से सांसद अभिषेक सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की है,तथा नक्सल ऑपरेशन के डीजी डीएम अवस्थी ने इस घटना की पुष्टि कर दी है।