जांजगीर चाम्पा संजय यादव- जांजगीर जिले में आबकारी विभाग 340 बेरोजगारों को भर्ती करने जा रही है। इस भर्ती प्रक्रिया की शुरूआत हो गई है । जिन अभ्यर्थियों को भर्ती होनी है वे आबकारी विभाग में जा कर अपना नाम दर्ज करा सकते है। आबकारी विभाग पूरे जिले के देशी व विदेशी शराब दुकानों में सेल्समेन,सुपरवाइजर, चपरासी की अलग भर्ती करने जा रही है। सेल्समैन के लिए 216 पद, सुपरवाइजर के लिए 74 पद, चपरासी के लिए 50 पद रिक्त है। सभी पदों के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता के अनुसार भर्ती होगी। सेल्समैन के लिए पीजीडीसीए के साथ स्नातक होना होगा,सेल्समैन के लिए 12वी पास व चपरासी के 8 पास होना जरूरी है। योग्यता के अनुसार ये भर्ती संविदा के रूप में रहेगी। वही 8000 से लेकर 12000 की वेतन का इस पद के लिए होगी। भर्ती 1 अप्रैल से होगी। वही भर्ती के लिए अलग पद के हिसाब से भर्ती के स्वीकृति राशि के रूप में जमा करना होगा। भर्ती जिला मुख्यालय आबकारी विभाग से पूरे जिले के शराब दुकानों के लिए होगी।