रायपुर, 20 जनवरी 2014
छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के पहले चरण की शुरूआत रविवार 19 जनवरी को हुई। पहले दिन प्रदेश के शून्य से पांच वर्ष तक के 82.5 प्रतिशत बच्चों ने पोलियो बूथ में पोलियो की खुराक ली। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश में शून्य से पांच वर्ष तक के लगभग 36.50 लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें पहले दिन लगभग 30 लाख 11 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई, जो निर्धारित लक्ष्य का 82.5 प्रतिशत है। यह अभियान 20 और 21 जनवरी को भी चलाया जा रहा है। इन दोनों दिनों में टीकाकरण दल घर-घर जाकर पोलियो बूथ में पोलियो की दवा पीने से वंचित बच्चों को पोलियो की खुराक देंगे।
पल्स पोलियो अभियान के प्रभारी और राज्य टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में 23 हजार 600 पोलियो टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं। अभियान के पहले दिन सरगुजा जिले में सर्वाधिक 99.59 प्रतिशत बच्चोंको पोलियो बूथ में पोलियो की दवा पिलायी गई। उन्होंने बताया कि कोरबा, सूरजपुर, बिलासपुर और मुंगेली जिले में भी पोलियो बूथ में दवा पिलाने का प्रतिशत अन्य जिलों से काफी अच्छा रहा। सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के पहले चरण के लिए ट्राईवेलेन्ट पोलियो वैक्सीन की 45.34 लाख डोजेज भारत सरकार से प्राप्त हुई थी। इसका उपयोग इस अभिभयान में किया जा रहा है।