सामुदायिक शौचालय हमेशा रहता है बंद ,आमजन को नहीं मिल रहा लाभ
अम्बिकापुर निलय त्रिपाठी
बतौली क्षेत्र के खड़धोवा पंचायत में शासन की विशेष योजना से निर्मित सामुदायिक शौचालय मात्र शोपीस बनकर रह गया है।जिम्मेदार पंचायत अधिकारी इसे आमजन के लिए खोलने की जहमत नहीं उठाते ।शौचालय निर्माण की पूरी राशि ना मिल पाने का भी हवाला दिया जा रहा है। इसके अलावा शौचालय निर्माण पूर्ण ना होना बताकर भी इसे खोला नहीं जाता जबकि बाहर दर्शित जानकारी में शौचालय निर्माण पूर्ण होने की तारीख अंकित है।
बतौली क्षेत्र के खंडधोवा पंचायत में सामुदायिक शौचालय निर्माण की राशि सत्र 2016- 17 के लिए स्वीकृत हुई थी ।गौरतलब है कि भीड़ भाड़ वाले इलाके में सामुदायिक शौचालय शासन द्वारा स्वीकृत किए जाते हैं ।बतौली बगीचा चौक पर पंचायत भवन के पास और खड़धोवा में बाजार स्थल पर सामुदायिक शौचालय स्वीकृत किए गए थे। खड़धोवा में 2,35000 रु की राशि से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य 5 अप्रैल 2017 को पूर्ण किया गया ।लेकिन आमजन की शिकायत है कि शौचालय को अपूर्ण बताकर आज तक यह शौचालय खोला नहीं गया है, जबकि बाजार स्थल के पास अक्सर भीड़ भाड़ रहती है और बाहर दर्शित जानकारी में शौचालय निर्माण पूर्ण होने की तारीख भी अंकित की गई है।इस मामले में यह भी कहा जा रहा है कि स्थल चयन में मानकों का ध्यान नहीं रखा गया ।यदि थाना रोड के पास इसे बनाया गया होता तो ज्यादा से ज्यादा लाभ लोग ले पाते ।शौचालय निर्माण के संबंध में यह भी कहा जा रहा है कि निर्माण कार्य मनरेगा के तहत हुआ था और दूसरी किस्त की पूर्ण राशि अभी तक नहीं मिल पाई है ।शौचालय के संबंध में पंचायत के पदाधिकारी भी पूर्ण जानकारी नहीं दे पा रहे हैं।सचिव अमयलाल ने कहा कि उन्हें इस बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं है ।रोजगार सहायक ही कुछ बता सकते हैं। रोजगार सहायक मांगे दास ने कहा कि उन्हें भी पूर्ण जानकारी नहीं है ।शौचालय क्यों नहीं खोला जाता ।सरपंच ही पूर्ण जानकारी दे सकते हैं ।जानकारी के लिए सरपंच से फोन पर बात नहीं हो सकी।