जानिये वर्ष 2018 के स्थानीय अवकाश.. कलेक्टर ने की घोषणा..!

VTP METTING 1
Spread the love

अम्बिकापुर राष्ट्रीय अवकाश के अलावा भी देश में जिले व प्रदेशो के अनुसार स्थानीय त्योहारों के अवसर पर अवकाश देने का प्रचलन है इसी क्रम में सरगुजा जिले में भी वर्ष भर के स्थानीय त्योहारों के अवकाश घोषित कर दिए गए.. कलेक्टर किरण कौषल द्वारा वर्ष 2018 के लिए स्थानीय अवकाष घोषित कर दिया गया है। जारी आदेष के अनुसार 2 जनवरी 2018, मंगलवार को छेरता, 20 सितम्बर 2018, गुरूवार को करमा एवं 8 नवम्बर 2018 गुरूवार को दीपावली का दूसरा दिन होने पर स्थानीय अवकाष घोषित किया गया है। जारी आदेष में बताया गया है कि यह आदेष कोषागारों एवं उप कोषागारों के लिए लागू नहीं होंगे।

गौरतलब है की इसके अलावा बाकी के सभी राष्ट्रीय अवकाश भी यथावत रहेंगे लेकिन उन अवकाशो के अतिरिक्त सरगुजा जिले में वर्ष २०१८ में छेरता, करमा और परीवा को मिलकर तीन दिन का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है..

About The Author

Comments

Leave a Reply