पहले लिफ्ट माँगी फिर लूट लिए बाइक और पैसे…

IMG 20171210 WA0000
Spread the love
दिनदहाड़े मोटरसाइकिल लूट का शिकार हो गया ग्रामीण… शिवपुर कैना डाँड़ की घटना 
अम्बिकापुर (निलय त्रिपाठी) बतौली क्षेत्र के बगीचा रोड की ओर स्थित शिवपुर कैनाडाँड़ पुलिया के पास एक ग्रामीण शुक्रवार को मोटरसाइकिल लूट का शिकार हो गया ।अप्रत्याशित रूप से घटना कारित करने के बाद आरोपी फरार हो गया है ।प्रार्थी ने मामले की रिपोर्ट बतौली थाने में दर्ज कराई है ।पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी राजा राम एक्का पिता स्वर्गीय केंदाराम निवासी चाबुपारा बांसाझाल, शुक्रवार शाम चार बजे अपने घर से ससुराल कोट  ग्राम जा रहा था। बतौली थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार प्रार्थी ने उल्लेखित किया है कि उसके तीन बच्चे हैं ।वह खेती किसानी का काम करता है।इसी वर्ष  जुलाई माह में बड़े बेटे जोन्स जीवीयर  के लिए उसने होंडा सी बी 125 शाइन मोटरसाइकिल खरीदी थी ।शुक्रवार को वह अपने घर से ससुराल को्ट जाने के दौरान शिवपुर केनाडाँड़ पुलिया के पास एक व्यक्ति ने उसे हाथ देकर रोका था। राजा राम ने जब मोटरसाइकिल रोकी तो उक्त व्यक्ति ने कहा कि वह भी  बाइक पर सवार होकर  बरगीडीह तक जाएगा ।इसी दौरान उसने बातों ही बातों में मोटरसाइकिल की चाबी निकाल ली।जब राजा राम ने उससे चाबी वापस मांगी तो उसने कहा की चाबी चाहिए तो पैसे देने होंगे ।डर की वजह से प्रार्थी ने जेब में रखे चार सौ रु व्यक्ति को दे दिए  इसके बाद अचानक आरोपी ने राजाराम को जोरदार धक्का दिया और मोटरसाइकिल लेकर वहां से फरार हो गया ।मामले की रिपोर्ट शनिवार को दर्ज कराई गई है ।इस संबंध में थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि आरोपी की पतासाजी की जा रही है ।बरगीडीह क्षेत्र में मुखबिरों की मदद ली जा रही है। वाहन बिना नंबर की सोल्ड है ।जल्द पुलिस  आरोपी की धरपकड़ में सफलता प्राप्त करेगी।

About The Author

Comments

Leave a Reply