आबादी क्षेत्र में पहुंचा शेर…कई मवेशियों को बनाया शिकार… दहशत में लोग…

सूरजपुर (बिट्टू सिंह राजपूत) इन दिनो सूरजपुर जिला पूरी तरह से जंगली जानवरो से प्रभावित हो चुका है , वर्षो से हाथीयो का प्रकोप जिले के ग्रामीण क्षेत्र प्रभावित कर रहा था.. इसी बीच बिहारपुर वनाचंल क्षेत्र मे अब शेर होने की बात सामने आ रही है, ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक जिले की दूर अंचल एवं वनपरिक्षेत्र क्षेत्र बिहारपुर मे एक सप्ताह से जंगली शेर गांव गांव में घूमते नजर आ रहा है.. वहीं कई गांव में इसे देखा भी गया है.. जिसे लेकर ग्रामीणों मे दहशत का महौल निर्मित है, कोल्हुआ, महुली, खोहिर, मोहरसोप, चोगा, करौटी, अन्तिकापुर, बैजनपाठ,तेलाईपाठ, रसौकी, उमझर, रामगढ़, जूडवनीयां, नवडीया, कछिया, कैलाशनगर, बसनारा, घुईडी, छतरंग, खैरा के गांव के जंगलो मे एक सप्ताह से लगातार मवेशियों पर हमला हो रहा है, यह शेर अब तक लगभग 1 दर्जन से अधिक मवेशी को शिकार बना चुका है.. वही ग्रामीणों द्वारा गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान को सूचना दिया गया की शेर आया है, और दूसरे दिन जंगल विभाग के अधिकारियों द्वारा जाकर उसके पांव का पंजा मिलाकर शेर होने की पुष्टि की गई, गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुंठपुर रेहण्ड महुली रेंज प्रभारी बुधेशवर यादव डिप्टी रेंजर महुली द्वारा बताया गया यह शेर है सभी गांव वालों को इससे अवगत करा दिया गया है.. कह दिया गया है कि वह जंगल में ना जाए और रात में घर से बाहर ना निकले.. वहीं कई दशक के बाद बिहारपुर क्षेत्र के जंगल में शेर आया है और ग्रामीणों द्वारा अभी अभी मिली जानकारी के अनुसार रामसरन सिंह ग्राम खोहिर के दो मवेशियों को पर शेर द्वारा हमला भी कर दिया गया है ,जिसमें एक गाय और दूसरा बैल है