रायपुर (कृष्ण मोहन कुमार) शिक्षाकर्मियों ने अपना धरना स्थल बदल दिया है..दरअसल रावाभाटा धरना स्थल से पुलिस ने शिक्षाकर्मियों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया था.. जिसके बाद शिक्षा कर्मियों ने अपना धरना स्थल बदल दिया है और..रावाभाटा से गिरफ्तारी के बाद धरना स्थल बदलकर शिक्षाकर्मी अब साइंस कॉलेज के पास धरना दे रहे है.. हलाकी वहां पर भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.. लेकिन शिक्षाकर्मीयो के आन्दोलन को समाप्त करने का हर प्रयास असफल साबित होता दिख रहा है..
गौरतलब है की पिछले तीन दिनों ने राजधानी में प्रदेश भर से पहुचे शिक्षाकर्मियों की हड़ताल जारी है.. इस बीच बाते तो बहोत हो रही है लेकिन सरकार ने समस्या के समाधान के लिए कोई बेहतर प्रयास अब तक नाही किये है बल्की सरकार की धमके भरी बयान बाजी और पुलिस व प्रशासन की कार्यवाही से एसा प्रतीत हो रहा है जैसे सरकार शिक्षाकर्मियों को डराकर वापस भेजना चाहती है.. वही इस बीच सरकार के तरफ से टेबल पर बात की बात बार बार सामने आ रही है लेकिन हड़ताली मोर्चा के पांचो जिलाध्यक्ष जेल में है ऐसे में टेबल पर बात करने जाएगा कौन.. शिक्षाकर्मियों ने भी स्पष्ट कर दिया है की वो टेबल पर बात करने को तैयार है लेकिन पहले उनके नेताओं की रिहाई की जाए तभी तो बात हो पायेगी.. लेकिन फिर भी ना जाने क्यों सरकार और शिक्षाकर्मियों के यह लड़ाई बेवजह तूल पकड़ रही है.. क्योकी जब दोनों पक्ष टेबल पर बात करने को तैयार है तो फिर सरकार खुद प्रयास कर बात चीत से हड़ताल को ख़त्म करने में रुची क्यों नही दिखा रही है..