जशपुर मे हाड कपा देने वाली ठंड,, जमने लगी है “वादियो मे बर्फ”

Jaspur Cold

जशपुर से तरुण प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट…

 

जमीन पर जम रही बर्प की परत
हाड़ कंपाने वाली ठंड ने किया बेहाल
सर्द हवाओं के चलते धूप में भी नहीं मिल पा रही राहतCOLD 3

जशपुर

इन दिनों क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल हैं. ठंड की अधिकता की वजह से सुबह के वक्त जमीन पर बर्फ की परत जम रही है. खुले में खड़े वाहनों की छत पर बर्प जम रहा है. पाठ क्षेत्रों में सुबह के समय जमी बर्फ की परत को सूर्योदय के कुछ देर बाद तक देखा जा सकता है. बर्प जमने की वजह से सुबह के वक्त खेत, खलिहान, कंटीली झाड़ियां सपेद दिखाई पड़ रही है.

 

आसमान साप होते ही बीते पांच दिनों से ठंड कहर बरपा रहा है।  हाड़ कंपाने वाली ठंड से दिन में भी लोगों की कंपकंपी छूट रही है, सुबह के वक्त जमीन पर बर्फ की परत जम रही है. पाठ क्षेत्रों में सुबह का नजारा बेहद रोमांचक है. रौनी, पंड्रापाठ, चूंदापाठ, सन्ना, छिछली, सुलेसा COLD 2आदि स्थानों पर जमीन पर बर्फ की पतली परत जमने की वजह से सुबह के वक्त धरती सपेद चादर ओढ़े नजर आ रही है. खेत, खहिलान, पैरावट, कंटीली झाड़ियां, बाड़ियों में पौधे, जंगल में जमीन पर गिरी पत्तियों पर बर्फ की परत देखी जा रही है. शहर व आसपास के ईलाकों में भी सुबह के वक्त यह नजारा दिखायी दिखायी पड़ रहा है।

 

पाठ क्षेत्रो में सुबह के 7 बजे तक इस सपेद चादर ओढ़े धरती के नजारे को देखा जा सकता है, वहीं शहर व आसपास के क्षेत्रो में इसे देखने के लिए थोड़ा और पहले बिस्तर छोड़ने की जरूरत है. सूर्योदय के कुछ मिनटों बाद ही स्थिति सामान्य हो जाती है. अत्यधिक ठंड की वजह से बगैर गर्म कपड़ों के एक पल भी रहना मुश्किल हो गया है. लोग कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे हैं. सर्द हवाएं बदन को चीरने का एहसास करा रही है. शहर का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री से नीचे गिरने की आशंका व्यक्त की जा रही है. पाठ क्षेत्रों में लोगों का ठंड से और भी ज्यादा हाल बुरा है. मौसम के जानकारों ने पहले ही कड़ाके की ठंड पड़ने का पूर्वानुमान लगाया था।

हाड़ कंपाने वाली ठंड से लोगों को अब भी राहत नहीं मिल पायी है. वर्तमान में ठंड के कारण लोगों की कंपकंपी छूट रही है. विभिन्न उपाय कर लोग ठंड से राहत पाने में जुटे हुए हैं. ठंड की अधिकता के कारण सुबह शाम के वक्त राहत पाने के लिए लोग सिर से लेकर पांव तक गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे है. सूरज ढ़लने के बाद व सूर्योदय से पहले बगैर गर्म कपड़ों के पल भर रह पाना भी लोगों के लिए कष्टदायक हो गया है. बगैर गर्म कपड़ों के दिन में भी रह पाना काँपी मुश्किल है.COLD 4

मौसम के जानकार क्षेत्र का तापमान 4 डिग्री से नीचे होने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं. जिले में तापमान मापने की कई उचित व्यवस्था नहीं होन के कारण निश्चित तापमान बता पाना मुश्किल है. जानकारों की मानें तो पाठ क्षेत्र में वर्तमान में न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री के आसपास होगा. शहर के तापमान से पाठ क्षेत्रों का तापमान 3 डिग्री तक कम होता है. पाठ क्षेत्रों में तेज हवाओं के चलने से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. यहां हर समय बदन का चीरने काटने वाली हवाएं चल रही है. इन क्षेत्रों में लोगो ने पानी का उपयोग काँफी कम कर दिया है. इन क्षेत्रो में लोग सूर्योदय के बाद ही घरों से बाहर निकल पा रहे हैं. वहीं सूरज ढ़लते ही लोग अपने घरों में दुबक रहे हैं. ठंड की वजह से लोगों की दिनचर्या में भी काँफी परिवर्तन देखा जा रहा है।