जांजगीर-चाम्पा (संजय यादव) जिले के अपराजिता टीवीएस शो रूम में ग्राहक की पिटाई का आरोप पीड़ित ने शो रूम के मैनेजर और कर्मचारियों पर लगाया है। जानकारी के मिताबिक अंडर वारंटी वाहन के खराब होने पर शो रूम द्वारा पैसे मांगे जा रहे थे। और पैसे ना देने पर ग्राहक को बंधक बनाने का आरोप लगा है। आरोप सिंर्फ शोरूम के मैनेजर पर ही नही बल्कि जांजगीर पुलिस पर भी लग रहे है, पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर बताया है की उसके साथ हुई मारपीट की घटना के रिपोर्ट भी थाने में नहीं लिखी जा रही है..
पीड़ित जांजगीर के पुलिस कंट्रोल रूम के सामने व्यवसाय करता है। और एक साल पहले इस शो रूम से एक बाइक खरीदी थी.. लेकीन बाइक में खराबी आ गई और पीड़ित ने अपनी बाइक शो रूम में बनाने को दी पहले तो काफी दिनों तक उसे चक्कर लगवाए गए क्योकी मामला वारंटी का था.. लेकीन काफी मान मनौव्वल के बाद जब गाडी बनाई गई तो ग्राहक को रिपेयरिंग चार्ज का बिल थमा दिया गया.. इसी और जब ग्राहक ने पैसे देने से इंकार किये तो उसे बंधक बना कर पीटा गया.. फिलहाल पीड़ित ने एस पी से न्याय की गुहार लगाईं है…