
उदयपुर (क्रान्ति रावत) सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति उदयपुर के तत्वाधान में नवरात्र का त्यौहार प्रथम दिवस से मूर्ति स्थापना कर धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रत्येक दिन आरती पूजन के बाद गरबा नृत्य एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में मंगलवार को जगराता का आयोजन किया गया जिसमें मां वैष्णवी जागरण मंच के कलाकारों प्रदीप विश्वास, बबीता विश्वास एवं साथियों के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। जागरण का प्रमुख आकर्षण कलकत्ता से आये कलाकारों द्वारा प्रस्तुत महिषासुर वध, रामसीता, हनुमान एवं राधा कृष्ण की झांकियां थी। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं स्थानीय विधायक टी.एस.सिंहदेव भी शामिल हुए। श्रद्धालु भोर 3 बजे तक जागरण कार्यक्रम का आनंद उठाया।




