बलरामपुर (कृष्ण मोहन कुमार) जिले के महेशपुर ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम दलधोवा के डूमर पारा में पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर फटाफट में प्रकाशित किये जाने के बाद खबर का असर हुआ है, कलेक्टर के आदेश पर पीएचई विभाग ने डूमर पारा में हैण्डपम्प लगवा दी है,जिससे ग्रामीणों को पेयजल के लिए होने वाली परेशानी से निजात मिली है।
20 वर्षो से थी पानी की समस्या
दरसल बलरामपुर ब्लाक के महेशपुर पंचायत के आश्रित ग्राम दलधोवा के डूमर पारा के ग्रामीण बीते 20 वर्षो से नदी और नाले का पानी पीने पर मजबूर थे,ग्रामीणों को पानी के लिए 2 किलो मीटर दूर पथरीले रास्ते से होकर गुजरने के बाद कड़ी मशक्कत से पानी मिल पाता था,यही नही नदी ,नाले और ढोढ़ी का दूषित पानी पीने से इसका सीधा असर ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर भी पड़ता था,लेकिन मजबूर ग्रामीण जान जोखिम में डालकर उसी दूषित पानी का उपयोग करते थे।
गर्मी तो गर्मी बरसात के दिनों में भी होती थी परेशानी
राष्ट्रीय राजमार्ग 343 के किनारे बसे डूमर पारा के ग्रामीणों को पानी की समस्या लम्बे अरसे से सता रही थी,और ग्रामीण गर्मी के दिनों में पानी के लिए परेशान तो रहते ही थे,इसके अलावा बरसात के दिनों में भी उनकी इस समस्या का हल नही निकल पाता था,वही मीडिया में खबर आने के बाद जिला प्रशासन ने डूमर पारा में तीन दिनों के अंदर हैण्डपम्प लगवा दिया है,जिसके चलते ग्रामीणों के लिए पानी की समस्या दूर हो गई।
कलेक्टर ने दिया सवेदनशीलता का परिचय
इस पूरे मसले पर मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने मामले को संज्ञान में लेकर ,डूमर पारा की जमीनी हकीकत जानने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) के कार्यपालन अभियंता फिलिप एक्का को डूमर पारा भेजा था,तथा ग्रामीणों के पानी की समस्या को हर सम्भव हल करने के निर्देश दिए थे।
वही पीएचई विभाग की टीम ने अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए तीन दिनों में ही डूमर पारा वासियो को पानी की समस्या से निजात दिला दी,जो कि काबिले तारीफे है।
पढ़े क्या था मामला –
इस गाँव में नेटवर्क तो पहुँच गया पर 20 वर्षो से है पीने के पानी का इंतज़ार…