ज्वेलरी दुकानदार की सूझबूझ से पकड़ा गया चोर..

बतौली (निलय त्रिपाठी) थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया की बतौली के देवरी रोड पर स्थित आशीष गुप्ता पिता स्वर्गीय ध्रुव गुप्ता जो की दिनांक 7 अगस्त को सपरिवार अपने ससुराल कुरडेग गया हुआ था इस दौरान घर पर अकेली सिर्फ आशीष की माँ थी, इसी दौरान गत अज्ञात चोर ने घर के सामने का ग्रिल खोल घर के अन्दर प्रवेश किया और आशीष गुप्ता के रूम से चोर ने 7 हजार रूपये नगद व लगभग 26 हजार रूपये कीमत की एक सोने की अंगूठी पार कर दिया, दुसरे कमरे में सो रही अकेली बुजुर्ग माँ को चोरी का पता नही लगा ,अगले दिन प्रातः उठने पर वृद् माँ ने देखा की आशीष के कमरे का पूरा समान बिखरा पड़ा हुआ है, चोरी की सुचना दूरभाष से माँ ने अपने बेटे को दी सुचना पाकर शाम को ससुराल से जब आशीष घर पंहुचा तो अपने स्तर पर चोरों का पता लगाने लगा कुछ दिन पता नही लगने पर आशीष ने चोरी की रिपोर्ट बतौली थाने में दर्ज करा दी, इसी दरमियान बतौली के एक ज्वेलर्ष की दूकान पर ग्राम देवरी निवासी हरी कैलाश पिता ढोला राम 20 वर्ष चोरी का अंगूठी बेचने पंहुचा था पर ज्वेलरी दूकान के संचालक ने लेने से इनकार कर दिया व सक होने पर पुलिस को जानकारी दी जानकारी मिलने पर दुकान पहुच पुलिस ने सीसी कैमरा फुटेज देख आरोपी को पकड थाने ले गई जहाँ पूंछताछ के दौरान आरोपी हरी कैलाश ने चोरी करना कबुल किया !