विभिन्न मांगो को लेकर आक्रोश रैली और धरना प्रदर्शन
अंबिकापुर छग पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रान्तीय निकाय के आह्वाहन पर अगस्त क्रान्ति के तय कार्यक्रम आक्रोश रैली व धरना प्रदर्शन में 10 अगस्त को जिले से हजारो की संख्या में शिक्षाकर्मी रायपुर पहुचेंगे। इसके लिए सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में संघ के प्रतिनिधियों के द्वारा सामूहिक अवकाश की सुचना दी गई है । इस अवसर पर संघ के जिला अध्यक्ष ने सभी शिक्षाकर्मियो का आह्वाहन करते हुए कहा कि सरकार हमारे मांगो पर कुम्भकर्णी नींद में हैं ।
10 अगस्त को अधिक से अधिक संख्या में रायपुर पहुँच कर अपने अधिकार को लड़ाई में सहभागी बनने का आह्वाहन किया। श्री वर्मा ने बताया कि प्रांतीय निकाय के आह्वाहन पर जिले के सातों ब्लॉक के शिक्षाकर्मी एक दिन का अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे । श्री वर्मा ने बताता किअब तक शासकीय करण एवं संविलियन पर निर्णय लेने का वादा कर चुकी सरकार द्वारा शिक्षाकर्मियों के विभिन्न सुविधाएं जैसे अप्रशिक्षितो के नियमितीकरण,समयमान व 8 वर्ष की सेवा पर पुनरीक्षित वेतनमान, प्राचार्य व प्रधानाध्यापक की लंबित पदोन्नति, पदोन्नति,क्रमोन्नति स्थानांतरण अनुकंपा नियुक्ति अंशदायी पेंशन कटौती आदि कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी ठोस निर्णय ना हो पाने के कारण पूरे प्रदेश के शिक्षाकर्मी आक्रोशित है ।
हमारी प्रमुख मांगे संविलियन शासकीय करण, प्रवर श्रेणी वेतनमान के साथ क्रमोन्नति का लाभ देते हुए 7वां वेतनमान शिक्षक पंचायत एवं नगरीय निकाय संवर्ग को देने एवं समान काम के लिए समान वेतन देते हुए सीधे इनकी सेवाएं प्रथम नियुक्ति तिथि से देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग की शालाओं को हस्तांतरित की जावे। इन मांगो को लेकर आक्रोश रैली में सम्मिलित होंगे ।