स्कूल में शिक्षको की कमी से पढाई हो रही प्रभावित…
बिश्रामपुर (पारसनाथ सिंह) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सूरजपुर के द्वारा जिले के ग्राम गंगोटी स्कूल की व्याप्त समस्याओं को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया और कहा की जिले के गंगोटी के बाँसापारा के हायर सेकंडरी स्कूल में लगभग 700 छात्र – छात्राये अध्यनरत हैं। परंतु वहां सभी संकाय के शिक्षक न होने के कारण पिछले वर्ष के परिणाम निराशाजनक था, और इस बार भी छात्र – छात्राओ का भविष्य खतरे में नजर आ रहा है, वहीँ शिक्षको के आभाव में छात्र – छात्राये दूर के अन्य विद्यालयों में अध्ययन करने में विवश हो रहे है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने स्कूल में रसायन शास्त्र व् भौतिक के नियमित शिक्षक की पदस्थापना हायर सेकंडरी स्कूल में करने की मांग की है ताकि आने वाले समय में विद्यार्थियों की भविष्य सुरक्षित रहे।