बतौली (निलय त्रिपाठी) ब्लाक स्तरीय आयुष स्वाथ्य मेला का आयोजन गुरुवार को बतौली सप्ताहिक बाजार के पास बने दुर्गा पंडाल में किया गया, आयुष स्वाथ्य मेले का सुभारम्भ सीतापुर विधायक अमरजीत भगत के द्वारा भगवान धन्वन्तरी की पूजा एव दीप प्रजव्लित किया गया, इस अवसर पर बिधायक ने कार्यक्रम में उपस्थित जन समान्य से कहा की आयुर्वेद चिकित्सा निरापद चिकित्सा है इसमें रोगों के उपचार में बिना दुष्प्रभाव के चिकित्सा की जाती है बिधायक ने उपस्थित लोगों से निशुल्क स्वाथ्य मेले का भरपूर लाभ लेने की अपील की, एव इस प्रकार के आयोजन से प्रसन्न हो कर शिविर प्रभारी डॉ.एस.के.सारीवान एव उनकी टीम की प्रसंशा की तथा आयुर्वेद ग्राम बतौली के चिकित्सालय को प्रोत्साहन स्वरूप तीन दर्जन फाईवर की कुर्सी एवं तीन नग टेबल देने की घोषणा की|
इस दौरान आयुष मेला में बिधायक के साथ पहुचे बिधायक प्रतिनिधि पालू गुप्ता और अरबिंद गुप्ता व राजकुमार सोनी ने भी सभा को सम्बोधित किया.. शिविर में उपस्थित चिकित्सकों द्वारा रोगों के बचाव एवं रोकथाम, स्वक्षता सम्बन्धित जानकारी व वर्षा ऋतू में होने वाले रोगों के बारे में लोगों को जागरूक किया..
शिविर में मुख्य रूप से स्थानीय नागरिक प्रभुदास,नेहरु गुप्ता,किशुन राम,तोफर मिंज व शिविर प्रभारी डॉ. एस.के.सारीवान,डॉ.ए ए अंसारी, डॉ.एस.के.मन्दिल्वार,डॉ.सुनील मिंज,तथा अन्य कर्मचारी में दीपक तिग्गा,देव प्रसाद,हरिराम व बिनेश्वर सिंह उपस्थित रहे… इस दौरान डॉ.सारीवान ने बताया की शिविर में कुल 336 मरीजों का जाँच व उपचार कर औषधि बितरण किया गया