योग फेस्ट में जागरूकता के लिए हुआ अभ्यास पंतग उड़ाई गई

  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व किया गया पूर्वाभ्यास 

जशपुरनगर(तरुण प्रकाश)अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के पूर्व योग फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय योग फेस्ट के पहले दिन शनिवार को पुलिस लाईन परिसर में सुबह 6 बजे से 7 बजे तक पूर्वाभ्यास किया गया। साथ ही जनजागरूकता के लिए पंतगें उड़ाई गई। कलेक्टर डाॅ. प्रियंका शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री प्रषांत सिंह ठाकुर, जिला प्रषासन के समस्त अधिकारी, कर्मचारियों, पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों, जवानों सहित आमजनों ने उत्सावपूर्ण वातावरण में योगाभ्यास किया। कवर्धा से आये योग गुरू श्री लेखूराम ने सामान्य योगक्रम यानि प्रोटोकाॅल के अनुरूप योग प्रषिक्षण दिया। लगभग पांच सौ लोगों ने योगाभ्यास किया। योग फेस्ट में सामान्य योग, प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, कपालभाति, सूर्य नमस्कार, ध्यान आदि का अभ्यास कराया गया।

रविवार 18 जून को भी सुबह कराया जायेगा योगाभ्यास 
गौकतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर जिला स्तरीय आयोजन सुबह 7 बजे से 8 बजे तक रणजीता स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रशिक्षित योग षिक्षकों के माध्यम से सभी को योग का अभ्यास कराया जाएगा। योग के लिए कुल 60 मिनट निर्धारित किया गया है। जिसमें प्रथम 45 मिनट सामान्य योग, 15 मिनट विषेष योग-प्राणायाम, योगनिद्रा, ध्यान, सत्संग इत्यादि का अभ्यास कराया जाएगा।
जागरूकता के लिए उड़ी पतंगे
योग फेस्ट में जन जागरूकता के लिए पंतगें भी उड़ाई गई। कवर्धा से आये योग गुरू श्री लेखूराम सहित अधिकारियों, कर्मचारियों, आमजनों ने खुले आसमान में पंतगे उड़ाई।