रायपुर, 11 जनवरी 2014
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में सोमवार 13 जनवरी को यहां पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व विभाग द्वारा महान वैज्ञानिकऔर चिन्तक नागार्जुन के जीवन दर्शन पर आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। संगोष्ठी विश्वविद्यालय के सभागृह में दोपहर दो बजे शुरू होगी। नोबल शांति पुरस्कार से सम्मानित तिब्बत की निर्वासित सरकार के प्रमुख और तिब्बतियों के धर्म गुरू श्री दलाईलामा मुख्य अतिथि के रूप में संगोष्ठी का शुभारंभ करेंगे। राष्ट्रीय संगोष्ठी के शुभारंभ सत्र में सारनाथ स्थित तिब्बती अध्ययन के केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नगवांग समतेन विषय प्रवर्तन करते हुए अपना व्याख्यान देंगे। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एस.के. पाण्डेय स्वागत भाषण देंगे। संगोष्ठी का समापन समारोह 15 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। समापन समारोह के दिन दोपहर दो बजे संगोष्ठी स्थल पर ‘बुद्धि और करूणा’ विषय पर श्री दलाईलामा का व्याख्यान होगा। अपरान्ह तीन बजे समापन समारोह में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। पर्यटन और संस्कृति मंत्री श्री अजय चन्द्राकर विशेष अतिथि के रूप में समापन समारोह में शामिल होंगे। अध्यक्षता पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एस.के. पाण्डेय करेंगे।