घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जला दिया डेढ़ दर्जन वाहन
गढ़वा –जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के गाँव जतपुरा में तीन लोगो की गोली मार कर हत्या कर दी गई। ये घटना जतपुरा गाँव के समीप स्थित बांकी नदी के घाट पर हुई। दरअसल शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे नदी घाट से बालू बिक्री का ग्रामीण विरोध कर रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों और ठेकेदार के गुर्गो से विवाद होने लगा और फिर यह विवाद इस कदर बढ़ा की ठेकेदार के लोगों ने विरोध कर रहे ग्रामीणों पर गोली चला दी। जिससे इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। गोली लगने से मृत लोगो में मृतक उदय प्रसाद यादव और उसके दो पुत्र शामिल है। जानकारी के अनुसार ये लोग जतपुरा गांव के ही रहने वाले थे। और घाट से बालू परिवहन का विरोध कर रहे थे। जिस पर ठेकेदार के लोगो से विवाद इतना बढ़ा की गोली मार कर तीन लोगो की ह्त्या कर दी गई।
वही घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ठेकेदार के दो पोकलेन, एक बोलेरो, 12 ट्रक और एक मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया है। गौरतलब है की घटना को अंजाम देने के बाद ठेकेदार के सभी आदमी मौके से फरार हो गए। और ये सब हो जाने के बाद विशुनपुरा और नगर उंटारी थाना पुलिस को सूचना मिली और तब जाकर पुलिस मौके पर पहुची। लेकिन घटना के बाद भड़क चुके ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में उग्र हो चुके है जिसकी वजह से पुलिस मौके से शव को नहीं उठा सकी है। बहरहाल समाचार लिखे जाने तक शव घटना स्थल पर ही पड़ा हुआ था।