IPL में गुजरात ने बनाया ये शर्मनाक रिकार्ड… 43 रन में गिरे 10 विकेट..!

IPL के 10वें सीज़न के 53वें मैच में गुजरात लायंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला हुआ. गुजरात ने हैदराबाद के खिलाफ एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड भी बनाया. गुजरात ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बहुत अच्छी शुरुआत के बावजूद 10 विकेट सिर्फ 43 रनों के अंदर गवां दिए.

Random Image

154 रनों पर हुई ढेर
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात लायंस को ओपनर्स ड्वेन स्मिथ (54) और ईशान किशन (61) ने अच्छी शुरुआत दी. दोनों के बीच 10.5 ओवर में ही 111 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप भी हुई. एक समय ऐसा लग रहा था कि गुजरात 180-190 से बड़ा स्कोर खड़ा कर लेगी, लेकिन स्मिथ और किशन की के आउट होने के बाद गुजरात की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई. उसके बाद गुजरात सिर्फ 43 रन ही जोड़ पाई. गुजरात 154 रनों पर ही बिखर गई. अगर आईपीएल का इतिहास देखा जाए तो ये सबसे बुरा विकेटों का पतन है.

गुजरात लायंस को पहला झटका 10.5 ओवर में लगा, जब राशिद खान ने ड्वेन स्मिथ (54) को एलबीडब्लू आउट कर दिया. उस वक्त टीम का स्कोर 1 विकेट खोकर 120 रन था. दूसरा विकेट मोहम्मद सिराज को मिला. उन्होंने 12.4 ओवर में ईशान किशन (61) को नमन ओझा के हाथों कैच करा दिया. उस वक्त भी टीम का स्कोर 120 रन ही था. इसके बाद 3 रन के अंदर गुजरात ने चार विकेट गंवा दिए. इस दौरान ईशान किशन, सुरेश रैना (2), दिनेश कार्तिक (0) और एरन फिंच (2) आउट हुए.

17वें ओवर की आखिरी दो बॉलों पर मोहम्मद सिराज ने लगातार दो विकेट हासिल किए. 16.5 ओवर में उन्होंने जेम्स फॉक्नर (8) को बोल्ड किया, इसके बाद अगली ही बॉल पर प्रदीप सांगवान (0) को भी बोल्ड कर दिया. 8वां विकेट सिद्धार्थ कौल को मिला, जिन्होंने 18.5 ओवर में अंकित सोनी (0) को बोल्ड किया. आखिरी दोनों विकेट 20वें ओवर में गिरे. इस ओवर की पहली दो बॉल पर भुवनेश्वर कुमार ने प्रवीण कुमार (0) और मुनाफ पटेल (0) को बोल्ड किया. आपको बता दें कि इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इसी सीज़न में सिर्फ 49 रन पर ही ढेर हो गई थी जो आईपीएल इतिहास का किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर था.