PM आवास देखने गए मुख्यमंत्री ने हैंडपंप चलाकर चेक किया पानी..!

कवर्धा

पंडरिया क्षेत्र के पुटपुटा के डोकरी घटिया में उतरने के बाद मुख्यमंत्री डां रमन सिंह प्रधान मंत्री आवास के घर देखने आधा किलोमीटर तक बस्ती में घूमे, इस दौरान मुख्य मंत्री ने वहा लगे हैंडपम्प का पानी खुद निकालकर देखा और फिर गांव में बरगद पेड़ के नीचे चौपाल लगाई। सीएम के साथ में कलेक्टर धनंजय देवांगन, जिला पंचायत सीईओ डॉ नरेन्द्र बुरे और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

लोक सुराज के लिए पहुचे मुख्यमंत्री ने इस मौके पर पुटपुटा में 1 करोड़ रूपये की लागत से बड़े नहर के समतलीकरण एवं मरम्मत की घोषणा के साथ बड़े नहर के मरम्मत का काम कल से शुरू करने, खाल्हेपारा एवं नदी किनारे के पारे में 3 हैंडपंप खनन की मंजूरी, प्रधानमन्त्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत दो दिनों के भीतर खाद्य विभाग द्वारा कैम्प लगाकर 30 महिलाओं को रसोई गैस सिलेंडर का वितरण करने, पुटपुटा में खेल मैदान समतलीकरण एवं बालीबाल के लिए खंभा लगाने, पुटपुटा के बिरझूनगर पारा में बारिश से पहले विद्युतलाईंन विस्तार एवं बिजली कनेक्शन पहुचाये जाने के निर्देश दिए है…साथ ही मुख्यमंत्री ने तेंदूपत्ता के फंड में 100 की गड्डी में 10 पत्ते अधिक लिए जाने की शिकायत पर नाराजगी जताई। उन्होंने वन विभाग के अधिकारी को मानक के हिसाब से ही तेंदूपत्ता खरीदने के निर्देश भी दिए।