वैवाहिक कार्यक्रम में जा रही सवारियों से भरी 407 अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में 14 घायल
बलरामपुर/कुसमी
कुसमी थानान्तर्गत बुधवार को वैवाहिक कार्यक्रम में झारखंड जा रही 407 मेटाडोर के पलटने से 14 लोग घायल हो गए। जिनमे 7 लोगों को रिफर किया गया है। घायलों में दो छोटे बच्चे सहित एक किशोरी और ड्राईवर को गंभीर चोटें आईं है।
बुधवार को ग्राम सामरी के भंडारडीपा से मेटाडोर क्रमांक जेएच 01 एक्यूँ 1217 में 30 से अधिक लोग सवार होकर झारखंड के जूरमू वैवाहिक कार्यक्रम (लोटा पानी) के लिए जा रहे थे। ड्राईवर तेजी से वाहन को चला रहा था। ग्राम रातासिली के बलारी नाला के पास करीब साढ़े ग्यारह बजे 407 अनियंत्रित होकर एक ओर पलट गई। जिसमें सवार 13 लोग सहित ड्राईवर को गंभीर चोटे आई है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने सभी को 108 संजीवनी एक्सप्रेस व निजी वाहनों से कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जिसमें से ड्राईवर सहित छह लोगों को अंबिकापुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। बाद बाकी सात घायलो का ईलाज कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरो की देखरेख में चल रहा है।
दुर्घटना में ये है घायल
407 पलटने से जूरमू जा रहे डेढ़ वर्षीय अनिमा पिता रामचन्द्र, 30 वर्षीय सुगन्ती पति रामचन्द्र, 21 वर्षीय नेलसन टोप्पो पिता तोलेसफोर, 21 वर्षीय प्रभा तिर्की पिता अथनस, 18 वर्षीय पंखराजियुज लकडा पिता नबोर, 19 वर्षीय प्रफुलिक मिंज पिता मार्टिन, 12 वर्षीय राजेश पिता सुलेमान, 14 वर्षीय मनोज कुजुर पिता सुनील, 45 वर्षीय नीलयानी कुजुर पति जुवेल, 10 वर्षीय सतीश कुजुर पिता नीलम, 10 वर्षीय प्रतिभा मिंज सिप्रियानुस, 40 वर्षीय सुलेमान पिता लिबुन कुमार, 40 वर्षीय जुवेल कुजुर पिता विकोदीन सहित 28 वर्षीय ड्राईवर कृष्णा गुप्ता पिता विश्वनाथ घायल हो गई। घायलों में अनिमा, प्रभा, सतीश और ड्राईवर कृष्णा को गंभीर चोटे आई है।
आधा दर्जन मालवाहक वाहनो पर की गई कार्यवाही
लगातार मालवाहक वाहनो से हो रही दुर्घटनाओं को लेकर भास्कर ने पहले ही किया था सचेत। जिस पर मामले को संज्ञान में लेते हुए बलरामपुर एसपी के सक्त निर्देश पर कुसमी पुलिस ने मंगलवार को आधा दर्जन मालवाहक वाहनो में सवाररियाँ ढोए जाने पर सवारियों को उतरवाकर चालानी कार्यवाही करते हुए 6200 रूपए वसूली की। जिसके बाद भी ग्रामीण कार्यवाही से भी सबक न लेते हुए वैवाहिक कार्यक्रमों में मालवाहक वाहनो का उपयोग कर रहे हैं। बुधवार को मेटाडोर दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख ने निर्देश पर तत्काल एसआई नसीमउद्ददिन, एएसआई सुमेश्वर टोप्पो, बालेश्वर महानदी, प्रधानआरक्षक अजीतलाल टोप्पो, आरक्षक रिंकु गुप्ता, संदीप बेक, संदीप कुजुर घटना स्थल पहुँच घायलों को अस्पताल भेजवाया।