- भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा और भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पुतला दहन
- पीसीसी अध्यक्ष के केन्द्रीय जेल में मुलाक़ात का मामला
अम्बिकापुर
15 अप्रैल को पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल द्वारा जेल मे निरूद्द किसी आरोपी से मिलने का मामला अब तूल पकडता जा रहा है! जिसे लेकर आज भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता, भाजपा नगर अध्यक्ष विद्यानंद मिश्रा की अगुवाई मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय गांधी चौक मे विरोध प्रदर्शन किया! विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा के विभिन्न मोर्चा और प्रकोष्ठ के लोगों की मौजूदगी मे आयोजित इस प्रदर्शन मे पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया! साथ ही श्री बघेल और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंहदेव के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई है! इधर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष मनोज गुप्ता का कहना है की पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल को ये बाताना चाहिए की वो जेल में बिना अनुमति के किससे और क्यों मिलने गए थे और वो जब तक ये बात नहीं बताएँगे तब तक इस तरह के प्रदर्शन होते रहेंगे।
पुतला बुझाने बाल्टी लेकर घूमती रही पुलिस
भाजपा द्वारा जलाए जा रहे इस पुतले दहन में पुलिस के सामने ही पुतला जल गया लेकिन पुलिस इस पुतले को बुझाने का प्रदर्शन करते नजर आई पुतले में आग लगने के बाद बाल्टी लेकर घूमते नजर आये पुलिस कर्मी..सवाल यह है की अगर पुलिस को पुतला नहीं जलने देना था तो पहले ही पुतला या तो छुडा लेती या तो बाल्टी और पानी की व्यवस्था पहले ही कर सकती थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं पुलसी बाल्टी लेकर घूमती रही और पुतला जल गया वही इस पुतला दहन के दौरान एक प्रशिक्षु डीएसपी और मणिपुर चौकी प्रभारी सहित महज सात की संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा । इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष विद्द्यानंद मिश्रा, पि.व.मोर्चा जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजूषा भगत, जितेन्द्र सोनी, पंकज गुप्ता, मधु चौदहा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।