जिले में 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने आम जनता सहभागी बनें- कलेक्टर श्री यशवंत कुमार
08 जनवरी, नारायणपुर
जिले में सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत् आगामी 19 जनवरी को पोलियो बूथ में लक्षित आयु 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए जिले के जनप्रतिनिधी, पंचायत पदाधिकारी और आम जनता सक्रिय रूप से सहभागिता निभायें और पोलियो जैसी खतरनाक बीमारी को समाज से पूर्णतः मिटाने के लिए अपना बहुमूल्य योगदान देवें। जिले के जनसाधारण से उक्त अपील करते हुए कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने कहा है कि जिले में आगामी 19 जनवरी को आयोजित पल्स पोलियो अभियान के दौरान जिले के पल्स पोलियो बूथ में अपने नगर, गांव और पारा-टोला के लक्षित बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने के लिए अवश्य लायें। इसके साथ ही बच्चों के माता-पिता और अभिभावक भी इस दिशा में एक कदम आगे आकर सहभागी बनें। उन्होंने जिले में पल्स पोलियो अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए जिले के स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, आदिवासी विकास, स्कूल शिक्षा और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मैदानी अमले को समन्वित रूप से टीम भावना के साथ दायित्व निर्वहन किये जाने के भी निर्देश दिये हैं। उन्होंने इस दिशा में शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के पल्स पोलियो बूथ में लक्षित आयु वर्ग 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोेलियो की खुराक पिलाये जाने के लिए व्यापक सहभागिता निभाने हेतु जनप्रतिनिधियों, पंचायत पदाधिकारियों के साथ ही गणमान्य नागरिकों और ग्रामीणों को पल्स पोलियो अभियान की जानकारी से अवगत कराये जाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर बल दिया है। कलेक्टर श्री कुमार ने इस हेतु जिले के हाट-बाजारों में कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराने और पंचायतों की बैठक में जानकारी देने के साथ ही दीवार लेखन करने के भी निर्देश दिये हैं। वहीं शहरी क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र के जरिये प्रचार-प्रसार किये जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। ज्ञात हो कि जिले में सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत् 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के करीब 19 हजार 680 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस हेतु जिले में 457 पल्स पोलियो बूथ बनाये गये हैं और 884 टीकाकरण दलों की ड्यूटी लगायी गई है।