एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना नारायणपुर अंतर्गत विकासखंड नारायणपुर, अंतागढ़, कोयलीबेड़ा तथा ओरछा के अनुसूचित जनजाति वर्ग के गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों के युवक-युवतियों को रोजगार मुहैय्या कराने के उद्देश्य से मोबाईल टॉवर संचालन, प्लंबर, सिंलाई,राजमिस्त्री, विद्युत, चार पहिया वाहन चालन, बांस शिल्प एवं हॉटल मेनेजमेंट प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ स्टेट कौशल विकास मिशन सीएसएसडीएम के एमईएस कोर्स के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जाना हैं। उक्त प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क होगी तथा प्रशिक्षार्थियों के आवास और भोजन की व्यवस्था प्रशिक्षण देने वााली संस्था द्वारा निःशुल्क की जावेगी। प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात छत्तीसगढ़ स्टेट कौशल विकास मिशन सीएसएसडीएम द्वारा मूल्यांकन हेतु दक्षता परीक्षा ली जाएगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्ति पर संबंधित प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्राप्त ट्रेड से संबंधित सामग्री निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण हेतु इच्छुक युवक-युवतियां आवेदन पत्र कार्यालयीन समय में कार्यालय परियोजना प्रशासक, एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना, नारायणपुर जिला नारायणपुर में उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते हैं।