अम्बिकापुर
वर्ड स्कूल बास्केटबाल चैम्पियनशिप में सरगुजा की पांच बेटिया खेलेंगी..ये चैम्पियन शिप यूरोप में कुरेसिया के पोरेसी मे आयोजित की गई है.. आदिवासी अंचल सरगुजा में आदिवासी परिवार की इन बेटियों पर सरगुजा को ही नहीं बल्की समूचे प्रदेश को नाज करना चाहिए जो आर्थिक आभाव के साथ साथ खेल संसाधनों के आभाव होने के बावजूद आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सरगुजा का नाम रोशन कर रही है। यु तो सरगुजा की इन होनहार बेटियों ने देश में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में गोल्ड, सिल्वर मेडल जीत कर अपने परिवार और प्रदेश का मान बढाया है लेकिन अब ये वर्ल्ड स्कूल बास्केट बाल चैम्पियन शिप खेलने देश से बाहर कुरेसिया के पोरेसी मे आयोजित प्रतियोगिता में भी छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगी।
इन पांच बेटियों में से दो बेटियों ने तो आज तक नॅशनल गेम में भी हिस्सा नहीं लिया है लेकिन अपने बेहतर प्रदर्शन के दम पर वो अब सीधे अंतर्राष्ट्रीय चैम्पियन शिप में भाग लेंगी इस इंटरनेशनल बास्केटबाल प्रतियोंगिता में निशा कश्यप, बबिता तिग्गा, रिविका लकड़ा, सुलोचना तिग्गा, अनुपा तिग्गा का नाम सरगुजा से चयनित किया गया है। वही इन बच्चियों के परिजन बताते है की कितनी मुश्किलों का सामना कर बच्चियों के पढने और खेलने की व्यवस्था परिजन कर पाते है..गरीब परिवार की इन बेटियों को बेहतर खेल के लिए किसी शासन से कोई भी सहायत नहीं मिलती लिहाजा खेल के रास्ते में आगे की डगर चुनौती भरी है। इन बालिकाओ के बास्केटबाल कोच राजेश प्रताप सिंह ने इनके चयन पर प्रसन्नता जाहिर की है वही वो इन बच्चियों की आर्थिक सहायता करने के लिए चिंतित भी है और सहयोग के लिए प्रयासरत भी है।