टीम जोगी का प्रदर्शन..शराब बंदी की जगह सरकारी शराब दुकान का विरोध

जकाछ का ब्लैक डे व मौन धरना प्रदर्शन कार्यक्रम

Random Image

अम्बिकापुर

1 अप्रैल 2017 को युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी के निर्देशानुसार जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के केंद्रीय अनुशासन समिति के सदस्य दानिश रफीक के नेतृत्व में सरगुजा जिले के मुख्यालय अंबिकापुर के स्थानीय गांधी चौक में मौन धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस दौरान दानिश रफीक ने कहा कि आज का दिन छत्तीसगढ़ के इतिहास में काला दिन के रूप में याद किया जाएगा, यह तारीख रमन सरकार के गलत नीतियों के कारण काले अक्षरों में दर्ज हो गयी है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने रमन सरकार की इस जनविरोधी नीति के खिलाफ पूरे प्रदेश में आज का दिन ब्लैक डे के रूप में मनाने का फैसला लिया है। शराब बंदी के खिलाफ राज्य सरकार ने कभी सजगता नही दिखाई है और बल्कि दूसरी ओर शराब से आने वाले राजस्व वसूली का लक्ष्य 3400 करोड़ से बढ़ाकर 4000 करोड़ कर दिया है। अमित जोगी ने पूर्व में भी शराबबंदी के खिलाफ पूरे प्रदेश में जान आंदोलन कर शराब बंदी की मांग की थी व विधानसभा में शराब बंदी हेतु अध्यादेश लाया था तब भी किसी राजनीतिक दल के विधायक ने अध्यादेश का समर्थन नही किया था जिससे यह साफ है कि वास्तव में जनता कांग्रेस के अलावा कोई भी राजनीतिक दल इस ओर ज़मीनी पहल नही करता दिख रहा है। जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजित जोगी ने जनता कांग्रेस की सरकार बनने पर पूर्ण शराबबंदी की घोषणा की है ।

 

आज के इस ब्लैक डे व मौन धरना प्रदर्शन कार्यक्रम मे दानिश रफीक के साथ युवा जनता कांग्रेस के संभाग अध्यक्ष बलविंदर सिंह छाबड़ा, छात्र संगठन के संभाग अध्यक्ष इमाम हसन, मो हसीब, निशांत सिंह गोल्डी, नीरज पांडेय, छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष उपेंद्र पाण्डेय,धनंजय मिश्रा, संजय गोयन, नितिन गुप्ता, नईम ईराकी, संजय राजवाड़े, रमीज़ सिद्दिक्वि, आलोक शुक्ला, एजाज कुरेशी,दुलारे, विजय उपाध्याय, अंकित कश्यप, अज़हर, आमिर सोहैल, अनूप लकड़ा, विक्की समद्दर, रोहित सूबा, जय सिंह, दीप विशवकर्मा, आतिफ खान, सुभम कश्यप, अजय रजक, प्रिंस खान, सौरब गुप्ता, प्रकाश रावत, सतीस मौर्य, कन्हैया बघेल, पंकज जायसवाल, विनीत तिवारी, रियांश प्रताप सिंह, अभय तलूलदार, ऋषभ कश्यप, गौतम तिवारी, इमरान, आशुतोष पांडेय, रिंकू दुबे, सूरज वर्मा, सूरज यादव, अमन, रचित मिश्रा व अन्य जनता कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकता उपस्थित थे।