अम्बिकापुर
सरगुजा विश्वविद्यालय द्वारा आज आयोजित Bsc प्रथम वर्ष के विषय गणित के प्रथम प्रश्नपत्र बिज गणित एवं त्रिकोंणमृति की परीक्षा में पुनः चार प्रश्नों में गलत प्रश्न छपने की वजह से छात्र परेशान हुए । बिस नंबर के प्रश्न गलत छपने की वजह से छात्रों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ा ।परीक्षा में लगातार लापरवाही के कारण छात्र संगठन जोगी ने जिलाध्यक्ष उपेन्द्र पांडेय के नेतृत्व में कुलसचिव को ज्ञापन दे कर कार्यवाही की माँग की ।
जिलाध्यक्ष उपेन्द्र पांडेय ने बताया कि लगातार तीसरी बार प्रश्न पत्र में गलती होना विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली पर प्रश्न उठाता है ,जब प्रश्न पत्र में इतनी गलतियां हो रही हैं तो निश्चित तौर पर उत्तर पुस्तिकाओं की जाँच में भी लगातार गलतियों का ही परिणाम है कि विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम इतने ख़राब आते हैं । विश्वविद्यालय की इस लापरवाही पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कुलसचिव महोदय से निवेदन किया कि इन सभी मामलों में छात्रों के साथ कोई भी भेदभाव नहीं होना चाहिए । अगर मामले में छात्रों के साथ न्याय नहीं होता है और परीक्षा परिणाम में उसका प्रभाव पड़ता है तो छात्र संगठन जोगी उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगा जिसकी नैतिक जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशाशन की होगी ।
इस दौरान अंकित कश्यप ,रमीज सिद्धिकी ,मोहम्मद हेशमुद्दीन ,पंकज जैसवाल ,आदिल खान ,नेयाजुल फिरदौशी ,शोएब फिरदौशी ,आमिर सुलतान ,सोहैल खान ,आसिम हुसैन , वरुण शुक्ला ,अनिकेत भगत ,जमाल रजा सहित अन्य कार्यकर्त्ता व छात्र उपस्थित थे ।