सरगुजा कलेक्टर की पहल पर प्रभावित छात्रो को मिली राहत
छात्रो को पुराने पाठ्यक्रम का प्रश्न पात्र बांटे जाने का मामला
अम्बिकापुर
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल परीक्षा के पहले दिन हिन्दी विशिष्ट की परिक्षा के लिए कुछ छात्रों को पुराने पाठ्यक्रम का पेपर दिए जाने के मामले में सरगुजा कलेक्टर की दखल के बाद प्रभावित छात्रों को फिर से परीक्षा देनें का अवसर दिया जा रहा है। दरअसल अम्बिकापुर के भगवनपुर में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में हाई स्कूल की परिक्षा के पहले दिन छात्रो को पुराने पाठ्यक्रम का पेपर डे दिया गया जिससे उक्त छात्रो का उस विषय का पेपर बिगड़ जाने के बाद परिजनों ने स्कूल में शिकायत की थी जिसके बाद समाचार पत्रों में खबर छपने के बाद छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के अधिकारी ने मामले की जांच कर कार्यावाही करने की बात कही थी, जिसके बाद अब इन छात्रो को प्रशासन की ओर से राहत की खबर मिली है।
गौरतलब है की छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित की जाने वाली हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2017 के दौरान परीक्षा केन्द्र सरस्वती षिषु मंदिर अम्बिकापुर में अनुपूरक संस्था शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भगवानपुर के 15 परीक्षार्थियों को नवीन पाठ्यक्रम के स्थान पर पुराने पाठ्यक्रम के प्रष्न पत्र प्रदान कर दिये गये थे। जिससे अनुक्रमांक 1177500890 से 1177500904 तक कुल 15 परीक्षार्थी प्रभावित हुए थे। कलेक्टर भीम सिंह की पहल पर प्रभावित परीक्षार्थियों के लिए नवीन पाठ्यक्रम पर आधारित हिन्दी विषिष्ट विषय की परीक्षा आयोजित करने के संबंध में माध्यमिक षिक्षा मण्डल को पत्र प्रेषित किया गया था। जिसके फलस्वरूप माध्यमिक षिक्षा मण्डल द्वारा हिन्दी विषिष्ट विषय के नवीन पाठ्यक्रम की पुनः परीक्षा 4 मार्च 2017 को प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। जिला षिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता ने बताया है कि पुनः परीक्षा आयोजित करने संबंधित सभी आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष प्राप्त हुए हैं। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के कुछ विद्यालयों में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रषिक्षण परिषद रायपुर द्वारा संचालित नवीन पाठ्यक्रम पर आधारित पढ़ाई की जा रही है। भगवानपुर भी उन्हीं विद्यालयों में से एक है, किन्तु परीक्षा के दौरान इन विद्यार्थियों को पुराने पाठ्यक्रम से संबंधित प्रष्न पत्र दे दिये गये थे।