शार्टसर्किट से धू धू कर जल गई दुकान पड़ोसी जिले से बुलानी पडी फायर बिग्रेड

भटगांव 

बिट्टू सिंह राजपूत 

सुरजपुर जिले के भटगांव थानार्तगत ग्राम कोरधां मे स्थित नेहा जनरल स्टोर मे सोमवार कि देर रात सार्टसर्किट से दुकान के पुरा समान जल कर खाख हो गया ।घटना कि जानकारी घरवालो कि तब लगी जब आग घर के दुसरे हिस्से के करीब  पहुचा तो घरवाले आनन – फानन मे अपने छोटे बच्चो के साथ बाहर निकल किसी तरह अपना जान बचाई ।घरवाले किसी तरह अपने पडोसियो कि जानकारी दी ।पडोसीयो कि सहयोग से घर मे रखे कुछ किमती समानो की सुरक्षित निकालने मे सफल रहे ।वही घर व दुकान मे करीब 10लाख से अधिक की क्षती होने की अनुमान लगाई जा रही है ।दुकान संचालक ने बताया कि दुकान के बगल मे गोदाम था जिसमे किराना के समान भी जल कर खाक हो गया ।साथ मे एलसिडी व फ्रिज जैसे घर के कई उपयोगी समान भी इस आग की चपेट मे आ गया ।

पडोसीयो ने दिखाई हिम्मत 

जानकारी के मुताबिक पडोसीयो ने हिम्मत दिखाते हुऐ घर के बद दरवाजे के ताला तोड बडे हादसे होने से भी बचाया ।दुकान के काउंटर मे रखे नगद व दुकान के रजिस्टर जिसमे दुकान संचालक उधारी रकम को लिखा था जिसे सुरक्षीत निकाल लिये ।लोगो ने ऐसा अनुमान लगा रहे है कि आग करीब 12बजे से 1बजे की बिच लगी है जिसे धिरे -धिरे घर के बेडरूम के समीप करीब तिन बजे पहुचा तो घर वाले पडोसीयो को हल्ला कर मदद की गोहार लगाई जिसके बाद यह खबर पुरे नगर मे आग कि तरह फैल गई इसके बाद पुरे नगर के लोग जहा तहा से पाईप जुगाड कर बुझाने के प्रयास करते रहे जिससे आग पर कुछ देर बाद काबु पा लिये ।

आधे घंटे के अंदर पहुची अंबिकापुर कि फायर ब्रिगेड टीम

घटना कि जानकारी अंबिकापुर फायर ब्रिगेड को मिलते ही ब्रिगेड टिम करीब आधे घंटे मे घटना स्थल पर आधे घंटे मे पहुच आग को पुरी तरह से बुझा कर आग पर काबु पा लिया ।इस घटना से करीब 10लाख की समान जल कर खाक हो गया ।

एस ई सी एल भटगांव मे नही है दमकल कि गाडिया 

एस ई सिएल भटगांव क्षेत्र मे एक भी दमकल की गाडी नही है और नही दोनो नगर पंचायत मे जिससे कभी भी ऐसे स्थिती मे लोग आग पर काबु पाने के लिए सुरजपुर या अंबिकापुर कि सहारा लेते है चुकि यह दोनो जगह कि दुरी करीब 40किमी है जिससे आते आते तक भारी नुकसान हो जाता है ।इससे पहले एस ई सिएल मुख्यमहाप्रबधक के कार्यालय मे भी सर्टसर्किट से आग लग चुका है इसके बाद भी एस ई सि एल इस ओर कोई ठोस कदम नही उठा रही है हलांकी भटगांव जरही मे सबसे ज्यदा एस ई सि एल कि क्वाटरे है इसके बाद भी एस ई सि एल एक दमकल कि व्यवस्था नही कर पा रही है ।

पुलिस ने दिखाई तत्परता

पेट्रोलिंग डियुटी मे  लगी पुलीस को जैसे ही जानकारी हुई तो मौके पर पहुच फायर ब्रिगेड व नगर पंचायत जरही को सुचना कर पानी कि ब्यवस्ता की एस आई नवलकिशोर दुबे ने बताया कि पुलिस गस्त मे थी कि अचानक इसकी जानकारी मिली और तत्काल नगर पंचायत व फायरब्रिगेड को फोन कर बुलाया गया ।