जल्द छग के खिलाड़ी देश–विदेश में खेल प्रदेश का नाम रोशन करेंगे–राजवाड़े
जरही
आखिल भारतीय ब्लैक डायमंण्ड फुटबाल गोल्ड कप का समापन 12 फरवरी को श्रम व खेलमंत्री भईया लाल राजवाड़े व अध्यक्षा कर रहे प्रदेश के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के नेतृत्व में संपन्न हुआ। फाईनल मुकबला दिल्ली व गड़वाल उत्तराखण्ड के मध्य खेला गयाए जिसमे गड़वाल राईफल की टीम पहले हाफ के खेल में एक गोल मारकर खेल पर अपना कब्जा कर लिया। खेल में दिल्ली की टीम अंतिम समय तक कोशिश करती रहीए लेकिन गड़वाल राइफल की टीम अच्छे प्रदर्शन के साथ खेल पर कब्जा कर लिया। इस मैच में मैन आफ द मैच दीपक नेगी रहे।
इस दौरान खेल मंत्री भईया लाल राजवाड़े ने खिलाडियो को बधाई देते हुए कहा कि अब वह समय दूर नही है कि छत्तीसगढ़ के भी खिलाड़ी देश.विदेशो में अपना प्रदर्शन करेंगे और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि जरही की इस टूर्नामेंट के लिए प्रत्येक वर्ष खेल कराने के लिए 5 लाख देने की घोषणा की। आगे कहा कि जरही का यह खेल अब प्रदेश भर में जाना जाने लगा है। प्रदेश के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने भी विजेता व उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए जरही के इस फुटबाल टुर्नामेंट को सराहनीय बताया तथा एसईसीएल के मुख्य प्रबंधक को खेल परिसर मे स्टेडियम के तर्ज पर चारो तरफ से गैलरी बनाने को निर्देशित भी किये। विजेता टीम को 51 हजार व उप विजेता टीम को 31 हजार नगद व चमचमाती ट्राफी इनाम में दिया गया। मैच में कुल 14 टीमों ने भाग लिया थाए जिसमें करीब 10 राज्यों की टीम शामिल थी। इस दौरान समिति के अध्यक्ष लवकेश पैकराए अशोक गुप्ताए जीवन सिंहए रौतेलाए शशी सिहंए बिट्टू सिंह राजपुतए लालमेन राजवाड़े, सरिता गुप्ता, शशीकला पैकरा, द्वारिका गुप्ता, सूरजपुर कलेक्टर जीआर चुरेन्द्रए एसपी आरपी साय, एसडीएम प्रतापपुर जगरनाथ वर्मा, भटगांव थाना प्रभारी प्रदुमन तिवारी सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी व जनप्रतिनिधि शामिल हुये।